Ind vs Afg 2nd T20I: 'हमारे खिलाड़ी हालात...', रोहित ने बताई वजह कि क्यों चुनी पहले गेंदबाजी

India vs Afghanistan, 2nd T20I: इंदौर में दूसरे टी20 में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
India vs Afghanistan, 2nd T20I: पहले मैच में खाता न खोल सके रोहित बड़ी पारी खेलने को बेकरार होंगे

मेहमान अफगानिस्तान को पहले मैच में छह विकेट से पटखनी देने वाली भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और रोहित ने साफ-साफ बता भी दिया कि उन्होंने इंदौर में ऐसा फैसला क्यों लिया

रोहित बोले कि इस मैच में हम पहले गेंदबाजी करेंगे और इसके पीछे कोई खास कारण बिल्कल नहीं है. ऐसा हमने मैदान की प्रकृति खासतौर पर सीमारेखा छोटी होने के कारण यह फैसला किया है. उन्होंने कहा कि ये इस तरह की बातें हैं, जिनके बारे में हम ड्रेसिंग रूम में टीम मीटिंग में बात करते हैं. पहले मैच में भी हमने ऐसा किया और अपनी रणनीति को अंजाम दिया. 

भारतीय कप्तान बोले कि हमने अपने खिलाड़ियों को विशेष भूमिका सौंपी है. और ये खिलाड़ी भूमिका के अनुसार ही प्रदर्शन करते हैं. अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी जह़न में  ज्यादा बोझ  लेकर नहीं चलते. और यह बात उन्हें फायदा पहुंचा रही है

मेहमान अफगानिस्तान को पहले मैच में छह विकेट से पटखनी देने वाली भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और रोहित ने साफ-साफ बता भी दिया कि उन्होंने इंदौर में ऐसा फैसला क्यों लिया

रोहित बोले कि इस मैच में हम पहले गेंदबाजी करेंगे और इसके पीछे कोई खास कारण बिल्कल नहीं है. ऐसा हमने मैदान की प्रकृति खासतौर पर सीमारेखा छोटी होने के कारण यह फैसला किया है. उन्होंने कहा कि ये इस तरह की बातें हैं, जिनके बारे में हम ड्रेसिंग रूम में टीम मीटिंग में बात करते हैं. पहले मैच में भी हमने ऐसा किया और अपनी रणनीति को अंजाम दिया. 

भारतीय कप्तान बोले कि हमने अपने खिलाड़ियों को विशेष भूमिका सौंपी है. और ये खिलाड़ी भूमिका के अनुसार ही प्रदर्शन करते हैं. अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी जह़न में  ज्यादा बोझ  लेकर नहीं चलते. और यह बात उन्हें फायदा पहुंचा रही है

Advertisement

(जारी है..)
 

Featured Video Of The Day
UP By-Elections: जिस सीट के प्रभारी CM Yogi Adityanath वहां किसका पलड़ा भारी?
Topics mentioned in this article