44 seconds ago

India vs Zimbabwe, ICC Men's Under-19 World Cup 2026 LIVE Updates: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स मुकाबले में आज (27 जनवरी) भारतीय अंडर 19 टीम की भिड़ंत जिम्बाब्वे अंडर 19 क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीम के बीच यह रोमांचक मुकाबला बुलावायो में खेला जा रहा है. जहां जिम्बाब्वे अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान सिम्बाराशे मुडजेजेरेरे ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. भारतीय टीम ने शुरुआती पांच ओवरों में 52/1 रन बनाए हैं. वैभव सूर्यवंशी 14 गेंद में 25, जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे दो गेंद में एक रन बनाकर खेल रहे हैं. आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी एरोन जॉर्ज (23) हैं. (Live Cricket Score) 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

भारत: एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, हेनिल पटेल और उद्धव मोहन. 

जिम्बाब्वे: नथानिएल हलाबंगाना (विकेट कीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिग्नॉट, ब्रेंडन सेंजेरे (कप्तान), लेरॉय चिवौला, माइकल ब्लिग्नॉट, कुपकवाशे मुरादजी, ताकुदजवा मकोनी, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई और वेबस्टर मधिधि.

LIVE Updates of ICC Under-19 World Cup 2026 match between India U-19 and Zimbabwe U-19 straight from Bulawayo

Jan 27, 2026 13:42 (IST)

IND U19 vs ZIM U19 Live score: वैभव का तूफान जारी

वैभव सूर्यवंशी का तूफान जारी है. पनाशे मज़ाई  को उन्होंने पहले चौका और फिर छक्का जड़ा है. वैभव ऐसे ही खेलते रहेंगे तो स्कोरबोर्ड चलता रहेगा. भारत का रन रेट अभी 10 से अधिक का है.
6.3 ओवर: भारत 69/1

Jan 27, 2026 13:33 (IST)

IND vs ZIM U19 World Cup LIVE: भारत ने शुरुआती 5 ओवरों में ठोके 52/1 रन

भारतीय टीम ने शुरुआती पांच ओवरों में 52/1 रन बनाए हैं. वैभव सूर्यवंशी 14 गेंद में 25, जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे दो गेंद में एक रन बनाकर खेल रहे हैं. आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी एरोन जॉर्ज (23) हैं. 

Jan 27, 2026 13:26 (IST)

IND vs ZIM U19 World Cup LIVE: एरोन जॉर्ज आउट, भारत को लगा पहला झटका

भारतीय टीम को पहला झटका एरोन जॉर्ज के रूप में लगा है. जॉर्ज पारी का आगाज करते हुए 16 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें मजाई ने पवेलिययन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 4.1 ओवरों में 1-44 रन है. 

Jan 27, 2026 13:16 (IST)

IND vs ZIM U19 World Cup LIVE: वैभव सूर्यवंशी ने बदला गियर, बुलावायो में शुरू हुई छक्के-चौकों की बौछार

वैभव सूर्यवंशी (12) और एरोन जॉर्ज (22) ने गियर बदल दिया है. दोनों बल्लेबाज मैदान में खूब छ्क्के-चौके लगा रहे हैं. टीम का स्कोर तीन ओवरों में 35/0 रन है. 

Jan 27, 2026 13:12 (IST)

IND vs ZIM U19 World Cup LIVE: वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा पारी का पहला छक्का

वहीं बात करें छक्के के बारे में तो पारी का पहला छक्का वैभव सूर्यवंशी ने लगाया है. उन्होंने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर यह खूबसूरत शॉट लगाया. 

Jan 27, 2026 13:10 (IST)

IND vs ZIM U19 World Cup LIVE: एरोन जॉर्ज के बल्ले से निकला पहला चौका

भारत की तरफ से पहला चौका एरोन जॉर्ज के बल्ले से निकला है. उन्होंने यह खूबसूरत शॉट माइकल ब्लिंगॉट के ओवर में लगाया. टीम का स्कोर दो ओवरों में 21/0 रन है. 

Advertisement
Jan 27, 2026 13:03 (IST)

IND vs ZIM U19 World Cup LIVE: क्रीज पर उतरे वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज, खेल हुआ शुरू

भारत की तरफ से पारी का आगाज वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज कर रहे हैं. विपक्षी टीम की तरफ से पहला ओवर पनाशे मजाई डाल रहे हैं. 

Jan 27, 2026 12:47 (IST)

IND vs ZIM U19 World Cup LIVE: जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

जिम्बाब्वे: नथानिएल हलाबंगाना (विकेट कीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिग्नॉट, ब्रेंडन सेंजेरे (कप्तान), लेरॉय चिवौला, माइकल ब्लिग्नॉट, कुपकवाशे मुरादजी, ताकुदजवा मकोनी, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई, वेबस्टर मधिधि

Advertisement
Jan 27, 2026 12:42 (IST)

IND vs ZIM U19 World Cup LIVE: भारतीय प्लेइंग इलेवन

भारत: एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, हेनिल पटेल और उद्धव मोहन

Jan 27, 2026 12:33 (IST)

IND vs ZIM U19 World Cup LIVE: जिम्बाब्वे ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

बुलावायो में जिम्बाब्वे अंडर 19 टीम के कप्तान सिम्बाराशे मुडजेजेरेरे ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. 

Advertisement
Jan 27, 2026 12:30 (IST)

नमस्कार!

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स मुकाबले में आज भारतीय अंडर 19 टीम का मुकाबला जिम्बाब्वे अंडर 19 क्रिकेट टीम के साथ है. इस मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. 

Featured Video Of The Day
Republic Day कार्यक्रम में कुर्सी के बाद Rahul Gandhi के गमछे पर तकरार, Congress-BJP में वार-पलटवार
Topics mentioned in this article