IND-A vs AUS-A: इंडिया ए के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें, जानें कब शुरू होंगे मुकाबले, कहां देख पाएंगे लाइव

India A vs Australia A Test Series: भारत ए का ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा 31 अक्टूबर को शुरू होने वाला है. 22 नवंबर से शुरू होने वाली सीनियर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2024-25 सीरीज से ठीक पहले यह दौरा काफी अहम है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
India A Tour of Australia: अभिमन्यु ईश्वरन किस तरह अनौपचारिक सीरीज में प्रदर्शन करते हैं उस पर सभी की निगाहें होंगी.

भारत ए का ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा 31 अक्टूबर को शुरू होने वाला है. 22 नवंबर से शुरू होने वाली सीनियर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2024-25 सीरीज से ठीक पहले यह दौरा काफी अहम है. यह अनौपचारिक सीरीज युवा खिलाड़ियों के काफी अहम साबित हो सकती है क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां और कठिन माहौल में अपने कौशल को निखारने में मदद मिल सकती है. यह ध्यान में रखते हुए कि कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के पहले या दूसरे मैच को मिस कर सकते हैं, ऐसे में अभिमन्यु ईश्वरन किस तरह इस सीरीज में खेलते हं, वो काफी अहम होने वाला है.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए मैके और मेलबर्न में दो चार दिवसीय मैच खेलेगी, इसके बाद पर्थ में सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलेगी. गुरुवार 31 अक्टूबर से मैके में पहला चार दिवसीय मैच खेला जाएगा. इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. ईश्वरन, नीतीश और प्रसिद्ध को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया है और इसलिए भारतीय टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में उनके प्रदर्शन पर विशेष निगाह रखेगी.

इनमें ईश्वरन का प्रदर्शन बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि अगर कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से पांच टेस्ट मैच की इस सीरीज के एक या दो मैच में नहीं खेल पाते हैं तो फिर इस 29 वर्षीय बल्लेबाज को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है. ईश्वरन काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं. उन्होंने अभी तक 99 प्रथम श्रेणी मैचों में 7638 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. वह इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया में परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न होगी.

Advertisement

नीतीश के आंकड़े इतने प्रभावशाली नहीं हैं लेकिन वह तेज गेंदबाजी करने के अलावा अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और इसी वजह से चयन समिति ने चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले शार्दुल ठाकुर पर उन्हें प्राथमिकता दी है. नीतीश के पास अपनी काबिलियत साबित करने का यह बेहतरीन मौका होगा. प्रसिद्ध को बाद में भारत ए टीम में शामिल किया गया. प्रसिद्ध ने चोट से उबरने के बाद दलीप ट्रॉफी, ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी में जो सात मैच खेले हैं उनमें वह सात विकेट ही ले पाए. लेकिन लगता है कि चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उनके लंबे कद का फायदा उठाना चाह रहे हैं.

Advertisement

इन तीनों के अलावा कप्तान रुतुराज गायकवाड़, शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन, तेज गेंदबाज यश दयाल और नवदीप सैनी तथा मध्य क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम का दरवाजा खटखटाना चाहेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी इस मौके का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.

Advertisement

कहां देख पाएंगे लाइव

भारत ए सीरीज देखने के इच्छुक भारतीय फैंस को निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि भारत में इस सीरीज को कवर करने के लिए कोई आधिकारिक प्रसारणकर्ता नहीं है. हालांकि, सभी मैचों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट, क्रिकेट.कॉम.एयू की कमेंट्री उपलब्ध होगी, जबकि सीए लाइव ऐप पर इसे स्ट्रीम किया जाएगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में, कायो स्पोर्ट्स और फॉक्स क्रिकेट (501) सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे, जिससे स्थानीय दर्शकों को एक्शन देखने को मिलेगा. वहीं भारतीय सीनियर टीम के खिलाड़ियों और भारत ए के बीच होने वाले इंट्रा-स्क्वाड मैच, जो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों पर केंद्रित होगी, उसे ना तो स्ट्रीम किया जाएगा और ना ही कोई लाइव कवरेज होगी. इस दौरान फैंस की भी उपस्थिति नहीं होगी.

ऐसा है शेड्यूल

31 अक्टूबर-03 नवंबर- पहला अनौपचारिक टेस्ट-ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके-सुबह 5:30 बजे से (भारतीय समयानुसार)

07 अक्टूबर-10 नवंबर- दूसरा अनौपचारिक टेस्ट-मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न-सुबह 5 बजे से (भारतीय समयानुसार)

ऐसी है दोनों टीमें

टीम इस प्रकार हैं : भारत ए: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, बी इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, रिकी भुई, नीतीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, तनुश कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलिया ए: नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), कैमरून बैनक्रॉफ्ट, स्कॉट बोलैंड, जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, ओली डेविस, ब्रेंडन डोगेट, मार्कस हैरिस, सैम कोनस्टास, नाथन मैकएंड्रयू, माइकल नेसर, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, जिमी पीरसन, जोश फिलिप, कोरी रोचिसिओली, ब्यू वेबस्टर.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह को लगा बड़ा झटका, इस गेंदबाज ने खत्म की बादशाहत

यह भी पढ़ें: IND-W vs NZ-W: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, भारत के लिए ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कुछ बड़ा होगा! देर रात पहलगाम में Weapons लेकर क्यों पहुंची Indian Army?
Topics mentioned in this article