'कप्तान का बॉस कौन?', नंबर-1 पर 'वजीर-ए-आजम', 1983 वर्ल्ड विजेता का जानें हाल

Most Wickets For A Captain At Home In Test: टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान सर्वाधिक विकेट चटकाने का खास कारनामा पाकिस्तान पूर्व कप्तान इमरान खान के नाम दर्ज है. उसके बाद दूसरे स्थान पर मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काबिज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अपने साथी खिलाड़ियों के साथ

Most Wickets For A Captain At Home In Test: ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने जब से टेस्ट क्रिकेट में टीम की कमान संभाली है. तब से वह एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनकी अगुवाई में कंगारू टीम दिन प्रतिदिन एक पायदान ऊपर ही चढ़ रही है. यही नहीं बतौर कप्तान उनके प्रदर्शन में भी काफी सुधार हुआ है. इसका अंदाजा आप उनके एक खास रिकॉर्ड से लगा सकते हैं. 

दरअसल, बतौर कप्तान घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का खास कारनामा पाकिस्तान के पूर्व  प्रधानमंत्री (वजीर-ए-आजम) एवं कप्तान रहे इमरान खान के नाम दर्ज है. उनके बाद खास मामले में दूसरे स्थान पर किसी और का नाम आता है तो वह पैट कमिंस ही हैं. ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने घरेलू मैदान पर बतौर बतौर कप्तान तब तक 79 विकेट चटकाए हैं. 

टेस्ट मैचों में घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज 

88 - इमरान खान - पाकिस्तान

79* - पैट कमिंस - ऑस्ट्रेलिया

76 - रिची बेनाउड - ऑस्ट्रेलिया

61 - कपिल देव - भारत

58 - शॉन पोलक - दक्षिण अफ्रीका 

58 - डेनियल विटोरी - न्यूजीलैंड

इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिची बेनाउड काबिज हैं. उन्होंने बतौर कप्तान घरेलू मैदान पर 76 सफलता प्राप्त किए हैं. चौथे स्थान पर और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव का नाम आता है. जिन्होंने घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान 61 विकेट हासिल किए हैं. 

खास मामले में पांचवें स्थान पर दो क्रिकेटरों का नाम आता है. जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व शॉन पोलक और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी शामिल हैं. इन दिग्गजों ने अपनी टीम के लिए घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान क्रमशः 58-58 विकेट चटकाए हैं. 

यह भी पढ़ें- 'वही गलती कितनी बार?', एक नजर में देखें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कैसे आउट हुए हैं विराट कोहली, VIDEO

Featured Video Of The Day
Rajasthan के सरकारी स्कूलों में कहीं छात्र नहीं तो कहीं शिक्षक नहीं | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article