'हमारे खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत नहीं देता है तो..', IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ी के न खेलने पर बौखलाए इमरान खान, BCCI पर साधा निशाना

Imran Khan on IPL: पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि उनके देश के खिलाड़ियों को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि भारत उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने नहीं दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इमरान खान ने बीसीसीआई पर साधा निशाना

Imran Khan on IPL: पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा है कि उनके देश के खिलाड़ियों को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि भारत उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने नहीं दे रहा है.बता दें कि जब आईपीएल का आगाज हुआ था तो पाकिस्तान के खिलाडी़ भी इस लीग में खेलते दिखे थे लेकिन मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से बीसीआई ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल से बाहर कर दिया था. 2008 के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने टाइम्स रेडियो के साथ इंटरव्यू में अपनी बात कही है. उन्होंने अपनी बात इस मुद्दे पर रखते हुए कहा कि, 'मुझे यह अजीब लगता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तानी खिलाड़ियों को (IPL में उन्हें खेलने की अनुमति नहीं देकर) अपना अहंकार दिखा रहा है. यह केवल अहंकार की गंध है.'

इमरान खान ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, यदि बीसीसीआई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं देता है तो कोई बात नहीं है. 

Advertisement

इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने अपनी बात आगे रखते हुए ये भी कहा है कि, 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब 'अहंकारी' हो गया है क्योंकि वहां 'काफी फंड' उसे मिल रहे हैं.  यह दुर्भाग्यपूर्ण है, पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध. भारत अब जिस तरह से क्रिकेट की दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में सामने आया है, उससे उसमें बहुत अहंकार भर गया है. बहुत अधिक धन मिलने के कारण भारतीय बोर्ड अहंकारी की तरह व्यवहार कर रहा है.  वो हुक्म चलाते हैं कि उन्हें किसके साथ खेलना है और किसने साथ नहीं ..'

Advertisement

बता दें  कि आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो गया है. पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हरा दिया है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK vs GT: चेन्नई लगभग जीत चुका था, इस खिलाड़ी ने तपाक से छीन लिया सुपर किंग्स से पहला मुकाबला
* शानदार छ्क्का जड़कर धोनी ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi ने पूरा किया Pakistan में आतंकियों को मिट्टी में मिला देने का वादा : BJP | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article