IML 2025 Final Awards: इंटरनेशनल मास्टर लीग के फाइनल (International Masters League T20, 2025. Final) में इंडिया मास्टर्स की टीम ने कमाल करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया . फाइनल मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए जिसके बाद इंडिया मास्टर्स की टीम ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में इंडिया मास्टर्स के अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 50 गेंद पर 74 रन बनाने में सफल रहे. Ambati Rayudu को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रायडू के अलावा सचिन तेंदुलकर (Tendulkar vs Lara) ने मैच में 18 गेंद पर 25 रन बनाए. युवराज सिंह 13 रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं, वेस्टइंडीज की ओर से ब्रायन लारा कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर विनय कुमार की गेंद पर कैच आउट हो गए. वेस्टइंडीज मास्टर्स की ओर से ड्वेन स्मिथ ने 45 रन और लेंडल सिमंस ने 57 रन बनाए. बता दें कि इंडिया मास्टर्स को जीत के बाद बंपर प्राइज मनी (IML 2025 Prize Money Winners) से सम्मानित किया गया है. (India Masters vs West Indies Masters, Final)
मैच पुरस्कार (Match Awards and Prize Money)
- बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरस्ट्रोक ऑफ द मैच: अंबाती रायुडू (9 चौके) - 50,000 रुपये
- मैच के सबसे ज्यादा छक्के: अंबाती रायुडू (3 छक्के) - 50,000 रुपये
- मैच के गेमचेंजर: शाहबाज नदीम (4 ओवर में 2/12)
- सबसे किफायती गेंदबाज: शाहबाज नदीम (3.00 की किफायती दर)
- प्लेयर ऑफ द मैच: अंबाती रायुडू (50 गेंदों पर 74 रन) - 50,000 रुपये
- सीजन पुरस्कार सीजन के सबसे ज्यादा चौके:
- कुमार संगकारा - 38 चौके (5 लाख रुपये)
- सीजन के सबसे ज्यादा छक्के: शेन वॉटसन - 25 छक्के (5 लाख रुपये)
- आईएमएल 2025 पुरस्कार राशि विजेता: इंडिया मास्टर्स - 1 करोड़ रुपये
- उपविजेता: वेस्टइंडीज मास्टर्स - 50 लाख