इंजमाम उल हक के भतीजे Imam-ul-Haq ने वनडे में रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा विव रिचर्ड्स और धवन का रिकॉर्ड

England vs Pakistan, 3rd ODI : तीसरे वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने अपनी बल्बेबाजी के दौरान एक खास रिकॉ़र्ड बना दिया. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक के भतीजे इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने अपने वनडे करियर में 2000 रन पूरे कर लिए हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Imam-ul-Haq ने वनडे में रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा विव रिचर्ड्स और धवन का रिकॉर्ड

England vs Pakistan, 3rd ODI : तीसरे वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाज इमाम उल हक ने अपनी बल्बेबाजी के दौरान एक खास रिकॉ़र्ड बना दिया. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक के भतीजे इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने अपने वनडे करियर में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. इमाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अपने करियर के 2000 वनडे रन 46वें पारी में बनाया है. वैसे, बता दें कि वनडे में पारियों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है. अमला ने वनडे में 40 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. वहीं, जहीर अब्बास, केविन पीटरसन और बाबर आजम ने वनडे में 2000 रन 45 पारियों में पूरे किए थे. इमाम ने यह मुकाम 46वें पारी में हासिल किया. 

क्रिस गेल ने 144km/h की रफ्तार वाली गेंद पर जड़ा चमत्कारिक छक्का, देखकर गेंदबाज के उड़े होश- Video

इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट ने वनडे में 2000 रन 47वें पारी में हासिल किया था. इमाम ने ऐसा कर महान विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रिचर्ड्स ने 48वें पारी में 2000 वनडे रन पूरे किए थे. शिखर धवन के नाम वनडे में 2000 रन 48वें पारी में हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. भारत के दिग्गज विराट कोहली (Virat KOhli) ने अपने करियर के पहले 2000 रन 53वें पारी में पूरा किया था. 

Advertisement

तीसरे वनडे में इमाम ने अच्छी बल्लेबाजी की 73 गेंद पर 56 रन बनाने के बाद आउट हुए. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके जमाए. इमाम का वनडे में यह 10वां अर्धशतक है. इमाम के अलावा पिछले दोनों वनडे में फ्लॉप रहने वाले बाबर ने संभल कर बल्लेबाजी की है.

Advertisement

Video- ब्रावो से छूटा कैच तो एलेन ने पलक झपकते ही ले लिया, ऐसा कमाल देखकर क्रिकेट जगत भी हैरान

Advertisement

3 वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को पिछले दोनों मैचों में हार का सामना करना पडा है. पहले वनडे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था तो वहीं दूसरे वनडे में बारिश से बाधित मैच को इंग्लैंड ने 52 रन से जीता था. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Violence: Shiv Sena नेता की Car के Horn बजाने से भड़के लोग, किया पथराव मचा बवाल | Jalgaon