जिसने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हराया, उसका CPL में आया तूफान, Video

Imad Wasim Brilliant Batting: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 8वें मुकाबले में इमाद वसीम का बल्ला खूब चला है. उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 158.62 की स्ट्राइक रेट से 46 रन की तेज तर्रार पारी खेली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Imad Wasim

Imad Wasim Brilliant Batting: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का 8वां मुकाबला 5 सितंबर को एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में एंटीगुआ के लिए शिरकत कर रहे पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम का बल्ला जमकर चला है. उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 29 गेंदों का सामना किया. इस बीच 158.62 की स्ट्राइक रेट से 46 रन की तेज तर्रार पारी खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 बेहतरीन छक्के देखने को मिले.

176/6 रन बनाने में कामयाब रही एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम 

नतीजा यह रहा कि नार्थ साउंड में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने लिए मजबूर हुई एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए वसीम ने जहां 46 रन बनाए. वहीं पारी का आगाज करते हुए फखर जमां ने 26 गेंद में 38 और जस्टिन ग्रीव्स ने 19 गेंद में 37 रन का योगदान दिया.

सुनील नारायण और वकार सलामखिल को मिले 2-2 विकेट 

विपक्षी टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नारायण और वकार सलामखिल क्रमशः 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा टेरेंस हिंड्स ने 1 सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

170/9 रन तक ही पहुंच पाई ट्रिनबागो की टीम 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की पूरी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई. टीम के लिए एंड्रीस गूस (39), केसी कार्टी (34), शक्केरे पैरिस (31) और कीरोन पोलार्ड (30) ने अच्छी पारियां खेली. मगर टीम लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकामयाब रहे.

Advertisement

फैबियन एलन को मिली 3 सफलता 

एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज फैबियन एलन रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों में 23 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. उनके अलावा रोशोन प्राइमस ने 2 और शमर स्प्रिंगर, क्रिस ग्रीन एवं मोहम्मद आमिर ने क्रमशः 1-1 सफलता प्राप्त की.

Advertisement

कभी पाकिस्तान की हार का बने थे विलेन 

एक समय था जब इमाद वसीम को पाकिस्तान में जमकर ट्रोल किया जा रहा था. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग चरण का एक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतारा गया. मगर वह बिल्कुल फ्लॉप रहे. नतीजा यह रहा कि टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उनकी अपने देश में जमकर आलोचना हुई थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- छोटे भाई का शतक देख बाहुबली बने सरफराज खान, मनाया ऐसा जश्न कि लोग देखते रह गए, VIDEO


 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: भारतीय सेना के Cyber Space पर हमला करने में पाकिस्तान फिर नाकाम
Topics mentioned in this article