Shameful record in name of Imad Wasim: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम मौजूदा समय में 'द हंड्रेड मेन्स कॉम्पिटिशन 2024' में शिरकत कर रहे हैं. यहां वह ट्रेंट रॉकेट्स का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट का 28वां मुकाबला 12 अगस्त को बर्मिंघम फीनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच बर्मिंघम में खेला गया. जहां बर्मिंघम की टीम 6 विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मुकाबले के दौरान वसीम रिटायर आउट हुए. इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से टी20 फॉर्मेट में रिटायर आउट होने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यानी वसीम से पहले टी20 क्रिकेट में कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर रिटायर आउट नहीं हुआ था.
जारी सीजन में रिटायर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बनें इमाद वसीम
'द हंड्रेड मेन्स कॉम्पिटिशन 2024' में रिटायर आउट होने वाले इमाद वसीम इकलौते बल्लेबाज नहीं हैं. उनसे पहले जारी सीजन में ही सैम बिलिंग्स, वेन मैडसेन और कैथरीन ब्राइस रणनीति के तहत रिटायर आउट हो चुके हैं.
बर्मिंघम फीनिक्स के खिलाफ गेंद से फ्लॉप, बल्ले से भी कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए वसीम
बात करें बर्मिंघम फीनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स मुकाबले में इमाद वसीम के प्रदर्शन के बारे में तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 100 की स्ट्राइक रेट से 29 रन की पारी खेली. जिसे फॉर्मेट के हिसाब से काफी अच्छा नहीं कहा जा सकता है.
वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो महज 5 गेंदों में 11 रन लुटा दिए. जिसके बाद कप्तान ने दोबारा उनके ऊपर भरोसा नहीं जताया. बात करें मुकाबले के बारे में तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 100 गेंदों में 10 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाने में कामयाब हुई थी.
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बर्मिंघम की टीम ने इस लक्ष्य को 93 गेंद में 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए बेन डकेट ने 16 गेंद में 30, लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंद में नाबाद 30 और जेकब बेथेल ने 29 गेंद में नाबाद 38 रन की पारी खेली.