PSL 2024: पाकिस्तान के 'चाचा इफ्तिखार' से लड़ बैठे जेसन रॉय, जमकर मचा बवाल, Video

Iftikhar ahmed fight with jason roy in psl 2024, पीएसएल में एक बड़ा बवाल मचा गया है. इफ्तिखार अहमद और जेसन रॉय के बीच काफी कहासुनी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
jason roy in psl 2024, जमकर मचा बवाल

Iftikhar ahmed fight with jason roy viral video: पीएसएल 2024  (Pakistan Super League, 2024) में  खेले गए 30वें मैच में  (Multan Sultans vs Quetta Gladiators) क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज जेसन रॉय और मुल्तान सुल्तांस के इफ्तिखार अहमद (चचा) के बीच काफी कहा सुनी देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें रॉय,  इफ्तिखार के साथ भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज जेसन रॉय आउट होने के बाद पवेलियन की ओर जाने लग जाते हैं तो उनके सामने से इफ्तिखार  गुजर रहे होते हैं. ऐसे में रॉय अपना पांव उठाकर कुछ इशारा करते हैं जिसे देखकर इफ्तिखार भड़क उठते हैं और रॉय को कुछ कहते हुए नजर आते हैं, इफ्तिखार अहमद की बात को सुनकर रॉय पलटकर पाकिस्तान क्रिकेट के 'चाचा' के नाम से मशहूर इफ्तिखार की ओर बढ़ने लग जाते हैं, दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी होती है. 

हालांकि बह तेज होने लग जाती है, तब मुल्तान सुल्तांस के बीच में आते हैं और दोनों को एक दूसरे से भिड़ने से रोकते हैं. मामला शांत होने के बाद रॉय पवेलियन लौट जाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यही नहीं पवेलियन जाने के बाद भी रॉय काफी गुस्से में नजर आते हैं. हालंकि दोनों के बीच किस बात को लेकर गरमा गर्मी हुई है, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, मैच की बात करें तो मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए जिसके बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 15.5 ओवर में 106  रन बनाकर आउट हो जाती है. मुल्तान की टीम यह मैच 79 रन से जीतने में सफल रहती है. मुल्तान की ओर से रिजवान ने 69 रनों की पारी खेली तो वहीं Johnson Charles ने 53 रन बनाए.

Advertisement

गेंदबाजी में उसामा मीर ने घातक गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. डेविड विली भी 3 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे थे. अब्बास अफरीदी को 2 विकेट मिला. Iftikhar Ahmed ने मैच में 8 गेंद पर 20 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर जेसन रॉय केवल 3 रन बनाकर आउट हुए. 

Advertisement

Iftikhar ahmed fight with jason roy in psl 2024, पीएसएल में एक बड़ा बवाल मचा गया है. इफ्तिखार अहमद और जेसन रॉय के बीच काफी कहासुनी हो गई है.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Schools BREAKING: उत्तराखंड के 17 हजार सरकारी स्कूलों में रोज पढ़ाए जाएंगे गीता के श्लोक
Topics mentioned in this article