"आईपीएल नीलामी में मुझे ..." 28 गेंद पर शतक ठोकने वाले उर्विल पटेल ने ऑक्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

Urvil Patel on IPL Auction: टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाने वाले गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने कहा कि आईपीएल 2025 की दो दिन पहले खत्म नीलामी में नहीं चुने जाने के दु:ख को पीछे छोड़ कर उन्होंने बुधवार को अपना स्वाभाविक खेल खेला.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Urvil Patel: 28 गेंद पर शतक ठोककर सनसनी मचाने वाले उर्विल पटेल ने ऑक्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाने वाले गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की दो दिन पहले खत्म नीलामी में नहीं चुने जाने के दु:ख को पीछे छोड़ कर उन्होंने बुधवार को अपना स्वाभाविक खेल खेला. पटेल ने इंदौर में बुधवार को त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच में केवल 28 गेंद पर शतक जड़कर टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया. इस आक्रामक बल्लेबाज को हालांकि सउदी अरब के जेद्दा में सोमवार को खत्म हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था.

टी20 क्रिकेट में पटेल ने ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ही हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंद पर शतक बनाया था. पंत आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे 27 करोड़ रूपये में बिके. पटेल ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा,"हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह आईपीएल में खेले. जब आईपीएल की नीलामी में मुझे नहीं चुना गया, तो इसका दु:ख तो था ही, पर मैंने ठान लिया था कि मैं इसका असर अपने प्रदर्शन पर कतई नहीं पड़ने दूंगा. इसलिए आज (बुधवार) मैंने अपना स्वाभाविक खेल खेला."

उन्होंने कहा कि जब वह त्रिपुरा के खिलाफ मैदान पर उतरे, तो उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह इतिहास रचने जा रहे हैं. 26 साल का विकेटकीपर बल्लेबाज भावनात्मक तौर पर अपने पिता मुकेश पटेल के बेहद करीब है. उर्विल पटेल ने बताया,"जब मुझे पता चला कि मैंने नया रिकॉर्ड बनाया है, तो मैंने मैच खत्म होते ही सबसे पहले अपने पिता को फोन किया और उनसे कहा कि मैंने उनके लिए शतक जड़ा है."

Advertisement

उन्होंने बताया कि उनके पिता शारीरिक प्रशिक्षण के अध्यापक रहे हैं और एथलेटिक्स में आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन किन्हीं वजहों से वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ नहीं पाए. पटेल ने कहा,"मेरे पिता हमेशा से चाहते थे कि मैं खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ूं. मैं जब छह-सात साल का था, तब से मेरे पिता ने मुझे क्रिकेट का अभ्यास कराना शुरू कर दिया था."

Advertisement

उन्होंने कहा,"आईपीएल की नीलामी में मुझे कोई खरीदार नहीं मिलने पर मेरे पिता भी थोड़े दु:खी थे. मैं आज अपने पिता को याद करके ही बल्लेबाजी कर रहा था और मेरा नया रिकॉर्ड उन्हें ही समर्पित है."

Advertisement

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का विश्व रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम पर है जिन्होंने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंद पर शतक बनाया था. पटेल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की अंतरराष्ट्रीय सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं. त्रिपुरा के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे पटेल ने 35 गेंद पर नाबाद 113 रन बनाए जिनमें सात चौके और 12 छक्के शामिल हैं. उनके इस धुआंधार प्रदर्शन से गुजरात ने केवल 10.2 ओवर में 156 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

पटेल ने 27 नवंबर 2023 को चंडीगढ़ में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में 41 गेंद पर 100 रन बनाए थे जो लिस्ट-ए मुकाबलों के प्रारूप में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है. वह हंसते हुए कहते हैं,"आज भी 27 नवंबर ही है. आप कह सकते हैं कि यह तारीख मेरे लिए भाग्यशाली है."

यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी या कगिसो रबाडा नहीं बल्कि ग्लेन मैक्सवेल ने इस भारतीय को बताया G.O.A.T

यह भी पढ़ें: "मैं कुछ गलत कर रहा हूं लेकिन..." आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final IND VS NZ: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला |Rohit Sharma
Topics mentioned in this article