Ajinkya Rahane: "मौका मिला तो..." अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन के बाद ठोकी ताल, टीम इंडिया में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

Syed Mushtaq Ali Trophy 2024, Ajinkya Rahane: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नजर आ रहे हैं, जहां उनकी धूम देखी जा रही है. रहाणे ने टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Ajinkya Rahane: भारतीय टीम में वापसी को लेकर रहाणे ने अपनी बात कही है

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नजर आ रहे हैं, जहां उनका बल्ला आग उगल रहा है. रहाणे की शानदार बल्लेबाजी के दम पर मुंबई टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है. रहाणे ने सात पारियों खेली हैं इस दौरान उन्होंने पांच अर्द्धशतक जड़े हैं. निरंतरता से ज्यादा चर्चा रहाणे के स्ट्राइक रेट की है. रहाणे ने उस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें मुंबई को नॉकआउट में पहुंचने के लिए जीत जरुरी थी, इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल और फिर सेमीफाइनल में अर्द्धशतकीय पारी खेली.

इस टूर्नामेंट के पहले दो मुकाबलों में मुंबई को बड़े लक्ष्य का पीछा करना था और रहाणे ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर टीम इन मुकाबलों में जीतने में सफल रही. वहीं रहाणे से जब उनकी बल्लेबाजी को लेकर पूछा गया कि उन्होंने क्या बदलाव किया, तो इस बल्लेबाज ने कहा कि यह सिर्फ माइंडसेट का बदलाव है.

अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन 7 मैचों में 72 की शानदार औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से 432 रन बनाए हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 42 चौके और 16 छक्के जड़े हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर इस दौरान 98 रन रहा है, जो सेमीफाइनल में आया है. आंकड़े बताने के लिए काफी है कि रहाणे किस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं. क्रिकबज के अनुसार, बड़ौदा के खिलाफ मु्ंबई को सेमीफाइनल में 6 विकेट से मिली जीत के बाद कहा,"यह सिर्फ मानसिकता में बदलाव है." "इरादा वही है और मैं बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहता या अपने परिणाम या नतीजे के बारे में नहीं सोचना चाहता."

Advertisement

पृथ्वी शॉ जो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं और आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत में उन पर निगाहें थी, लेकिन रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. टेस्ट बल्लेबाज के रूप में स्थापित रहाणे का इंटेट दिखा है कि वह टी20 क्रिकेट के अनुरूप तेजी से ढल रहे हैं.

Advertisement

रहाणे ने कहा,"जिस तरह से यह फॉर्मेट दुनिया भर में चल रहा है, हम देखते हैं कि पहले छह ओवर वास्तव में महत्वपूर्ण हैं. आपको उन पहले छह ओवरों का फायदा उठाना होगा. अगर सलामी बल्लेबाज या शीर्ष तीन पहले छह ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और एक बड़ा स्कोर बनाते हैं, पहले छह ओवरों के बाद यह वास्तव में आसान हो जाता है."

Advertisement

अजिंक्य रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा,"मैंने इस टूर्नामेंट में कुछ शॉट, स्कूप, रिवर्स स्वीप खेले. लेकिन यह हमेशा स्थिति और स्थितियों को पढ़ने और उसके अनुसार खेलने के बारे में है."

Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहाणे जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे आईपीएल के अगले सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ गई है. रहाणे ने बीते सीजन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन आगामी सीजन और बेहतर होने की उम्मीद है. इस बात की संभावना नहीं है कि रहाणे को आने वाले समय में भारतीय टीम में शामिल किया जाए, लेकिन उन्होंने दिखाया है कि उनके पास अभी भी भारतीय क्रिकेट को देने के लिए बहुत कुछ है.

अजिंक्य रहाणे ने कहा,"अपने टेस्ट डेब्यू से पहले, मैंने घरेलू क्रिकेट, रेड बॉल क्रिकेट के छह सीज़न खेले. और फिर मैंने अपना टेस्ट डेब्यू किया. इसलिए, यह हमेशा वापस देने के बारे में है." रहाणे ने आगे कहा,"मुझे अब भी खेल पसंद है. मैं अभी भी खेल के प्रति जुनूनी हूं. और मेरे अंदर भारत का प्रतिनिधित्व करने की आग अभी भी जीवित है. इसलिए, यह हमेशा इसी बारे में है. मैं हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखना चाहता हूं. चाहे वह घरेलू मैच हो क्रिकेट या भविष्य में मौका मिला तो, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मे."

अजिंक्य रहाणे ने 2022 में मुंबई की अगुवाई की थी, लेकिन इस सीजन मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर के साथ जाने का फैसला लिया है. मैनेजमेंट का यह फैसला फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि रहाणे फ्री होकर बल्लेबाजी कर पा रहे हैं. इसको लेकर रहाणे ने कहा,"मेरे लिए, यह हमेशा टीम के बारे में है, हमेशा टीम के लिए योगदान के बारे में है. यह एक बड़ा खेल है. मैं अपने बारे में कभी नहीं सोचता. लेकिन कप्तानी के बारे में, मैंने हमेशा एक कप्तान होने का आनंद लिया."

रहाणे ने आगे कहा,"मैं रणजी ट्रॉफी के पहले छह मैचों में कप्तान था अब, चयनकर्ताओं ने सोचा कि श्रेयस एक अच्छा कप्तान होगा और वह बहुत अच्छा काम कर रहा है, इसलिए मुझे खुशी है कि मैं उसके अधीन खेल रहा हूं, मैं वास्तव में किसी भी कप्तान के तहत खेलकर खुश हूं हमेशा के बारे में मेरे लिए टीम."

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "पहले फील्डिंग करने का..." रवि शास्त्री ने बताया क्यों रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद चुनी गेंदबाजी

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "गलत फैसला लिया..." रोहित शर्मा के टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने पर भड़के मैथ्यू हेडन, बताया ये टीम जीतेगी मैच

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: नई दिल्ली की महिलाओं ने बताया क्या हैं उनके चुनावी मुद्दे ? | Women Voters
Topics mentioned in this article