Image Credit: PTI

दिल्ली के खिलाफ सेमीफाइनल में रजत का तहलका

Image Credit: PTI

रजत पाटीदार

कप्तान रजत पाटीदार के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से मध्य प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 मैच में  दिल्ली को सात विकेट से हरा दिया.

Image Credit: PTI

मध्यप्रदेश

शुक्रवार को हुए दिन के दूसरे सेमीफाइनल में पूर्व चैंपियन दिल्ली को हराकर मध्यप्रदेश ने 13 साल में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है.

Image Credit: PTI

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और दिल्ली को 146 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया.

Image Credit: PTI

अनुज रावत

मध्यप्रदेश ने दिल्ली को नियमित अंतराल पर झटके दिए. दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अनुज रावत रहे, जिन्होंने नाबाद 33 रनों की पारी खेली.

Image Credit: PTI

वेंकटेश अय्यर

वहीं मध्यप्रदेश के लिए वेंकटेश अय्यर ने 12 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि त्रिपुरेश सिंह, आवेश खान और कुमार कार्तिकेय ने एक-एक विकेट झटका.

Image Credit: PTI

दिल्ली

दिल्ली से मिले लक्ष्य के जवाब में मध्यप्रदेश की शुरुआत खराब रही और टीम तीन ओवर के बाद 20 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा चुकी थी. अर्पित गौड़ बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे थे.

Image Credit: PTI

रजत पाटीदार

लेकिन इसके बाद मैदान पर मध्यप्रदेश के कप्तान का तहलका देखने को मिला, जिसके दम पर टीम ने 26 गेंद रहते ही 7 विकेट से मैच अपने नाम किया.

Insta-@rrjjtt_01

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में रजत को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 करोड़ में खरीदा था. रजत इस साल नीलामी में बिकने वाले सबसे मंहगे खिलाड़ियों में शामिल रहे.

Image Credit: PTI

रजत पाटीदार

रजत ने दिल्ली के खिलाफ 29 गेंदों में 4 चौके और छह छक्कों के दम पर 227.59 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 66 रन बनाए और टीम को 15.4 ओवरों में ही जीत दिलाई.

Image Credit: PTI

हर्ष गवली

रजत के अलावा मध्यप्रदेश के लिए सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली ने भी 30 रन का योगदान दिया, जबकि हरप्रीत सिंह भाटिया ने नाबाद 46 रन बनाए.

Image Credit: PTI

मुंबई

अब मध्यप्रेदश का सामना फाइनल में खिताब के लिए मुंबई से होगा, जिसने शुक्रवार को दिन के पहले सेमीफाइनल में बडौदा को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

और देखें

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें