दिग्गजों और फैंस को प्रभावित करने के मामले में यूं तो चेन्नई सुपर किंग्स के युवा स्टार ऋतुराज गायकवाड़ ने दिल तो आईपीएल में ही जीत लिया था लेकिन इस पर भी कुछ कसर बाकी बची थी, तो जारी विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में उन्होंने पूरी कर दी. और अप जब दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान होना बाकी है, तो पूर्व चीफ सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर के रूप में उन्हें जोरदार वकील भी मिल गया है. ऋतुराज ने अभी तक खेले चार मैचों की इतनी ही पारियों मे 145.00 के औसत से 435 रन ठोक डाले हैं.
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे रोहित शर्मा विराट के साथ रिश्तों पर चल रहीं चर्चाओं को दिया विराम, बोले कि...
इस प्रदर्शन पर फिदा वेंगसरकर ने एक अग्रणी अखबार से बातचीत में कहा कि ऋतुराज को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में चुना जाना चाहिए. चयनकर्ताओं को प्रचंड फॉर्म मेंचल रहे खिलाड़ी को राष्ट्रीय जर्सी में खुद को साबित करने का मौका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि गायकवाड़ को खुद को साबित करने के लिए और कितने रन बनाने की जरूरत है? यह एकदम उच्च समय है, जब सेलेक्टरों को सीधे उन्हें चुनकर उचित मौके देने चाहए. उन्होंने कहा कि ऋतुराज एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो भारत के लिए नंबर-3 पर भी बैटिंग कर सकते हैं. महान बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अभी ही टीम में मौका दिया जाना चाहिए. अगर अब उन्हें अब नहीं चुना गया, तो तीस की उम्र के आस-पास टीम में चुनने का कोई मतलब नहीं है.
यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने चुनी इस साल की सबसे सशक्त टेस्ट टीम, इन खिलाड़ियों की दी जगह
वेंगी बोले कि गायकवाड़ नंबर-3 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और उन्हें समायोजित करने जरूरत है. ऐसा नहीं है कि ऋतुराज 18 या 19 साल के हैं वह 24 साल के हो चुके हैं. और जब वह 28 के हो जाएंगे, तो उन्हें टीम में चुनने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा.
इस साल आईपीएल में बरसने वाले ऋतुराज एकदम से ही लगातार तीन शतक जड़कर सुर्खियों में फिर से आए हैं. वहीं, आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऋतुराजय ने ऑरेंज कैप जीती थी. इस युवा बल्लेबाज ने 45.36 के औसत से 635 रन बनाए थे. और इसका असर यह रहा कि वह सितारों के साथ फिर से रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी रहे.