ICC WTC Table Update: अफ्रीकी टीम की अंकतालिका में स्थिति हुई मजबूत, पढ़ें अन्य टीमों की क्या है जगह

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली 2-0 की जीत के बाद अफ्रीकी टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत की है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश (South Africa vs Bangladesh) के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला सफलतापूर्वक समाप्त हो चुकी है. इस श्रृंखला में मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका का बांग्लादेश पर पूरी तरह से दबदबा रहा. अफ्रीकी टीम ने जहां 31 मार्च से चार अप्रैल के बीच किंग्समीड में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को 220 रनों से अपने नाम किया. वहीं प्रोटीज टीम ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 332 रनों से शिकस्त दी.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

टेस्ट श्रृंखला में बांग्लादेश के खिलाफ मिली इस शानदार जीत के बाद अफ्रीकी टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है. प्रोटीज टीम मौजूदा समय में अपने सात मुकाबलों के बाद पांच जीत और दो हार के बाद 60 पॉइंट लेकर दूसरे स्थान पर स्थित है. वहीं बात करें बांग्लादेशी टीम के बारे में तो पड़ोसी देश अपने छह मुकाबलों में एक जीत और पांच हार के बाद 12 पॉइंट लेकर आठवें स्थान पर स्थित है. 

मोहम्मद शमी की कहानी उनकी जुबानी, बताया कैसे बड़े भाई के कहने पर आधी क्लास छोड़कर मैच खेलने निकल गया, देखें Video

बता दें मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पहले स्थान पर स्थित है. कंगारू टीम ने इस सीजन में अबतक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को पांच मुकाबलों में विजयश्री मिली है, जबकि तीन मुकाबले ड्रा हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 72 पॉइंट है.

वहीं बात करें भारतीय टीम के बारे में तो टीम इंडिया ने इस सीजन में अबतक कुल 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को छह मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि तीन मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा दो मैच ड्रा हुए हैं, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. भारतीय टीम मौजूदा समय में अंकतालिका में तीसरे स्थान पर स्थित है.

RR vs LSG: राजस्थान कोच संगकारा ने मानी गलती, बोले हम जीत गए, लेकिन मेरा यह फैसला गलत रहा

Advertisement

बात करें अन्य टीमों की स्थिति के बारे में तो पाकिस्तान चौथे, श्रीलंका पांचवें, न्यूजीलैंड छठवें, वेस्टइंडीज सातवें, बांग्लादेश आठवें और इंग्लैंड की टीम नौवें स्थान पर स्थित है.
 

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire पर बड़ी खबर, इजरायल के PMO ने बताया- गाजा में सीजफायर 11:15 बजे से लागू
Topics mentioned in this article