Netherlands vs Bangladesh: कोलकाता की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

Netherlands vs Bangladesh : नीदरैलैंड्स प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है तो वहीं बांग्लादेश 8वें नंबर पर मौजूद है. बांग्लाजेश के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है. दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया है जिससे टीम के पास बांग्लादेश को हराने का मद्दा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Netherlands vs Bangladesh : नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच मुकाबला

Netherlands vs Bangladesh : वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में आज 28वें मैच में नीदरलैंड्स का सामना बांग्लादेश (BAN vs NED) की टीम के साथ होना है. बता दें कि नीदरैलैंड्स प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है तो वहीं बांग्लादेश 8वें नंबर पर मौजूद है. बांग्लाजेश के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है. दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया है जिससे टीम के पास बांग्लादेश को हराने का मद्दा है. नीदरलैंड्स की टीम हर हाल में जीत हासिल करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गॉर्डन (Eden Gardens, Kolkata ) में खेला जाने वाला है. 

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: पाकिस्तान समेत इन 6 टीमों के लिए बंद हुए सेमीफाइनल के दरवाजे? जानिए क्या है पूरा गणित

यह भी पढ़ें: PAK vs SA: हरभजन सिंह बोले - खराब अंपायरिंग के कारण पाकिस्तान ने मैच गंवाया, पूर्व कप्तान ने दिया जवाब

Advertisement

Advertisement

बांग्लादेश vs नीदरलैंड्स (Bangladesh vs Netherlands  Head-to-head)
वनडे में दोनों टीमों के बीच कुल 2 मैच हुए हैं जिसमें सभी 1 मैच बांग्लादेश और एक मैच में नीदरलैंड्स की टीम को जीत मिली है. दोनों टीमें 2011 में ही एक दूसरे के खिलाफ खेली थी. उसके बाद से दोनों टीमों के बीच मुकाबला नहीं हुआ है.  

Advertisement

वर्ल्ड कप में बांग्लादेश vs नीदरलैंड्स (Bangladesh vs Netherlands HEAD TO HEAD IN ODI WORLD CUP)
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश vs नीदरलैंड्स के बीच 1 मैच हुए हैं जिसमें बांग्लादेश को जीत मिली थी. 2011 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराया था. 

Advertisement

बांग्लादेश संभावित XI (Australia Probable XI)
तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद

Netherlands संभावित XI (Netherlands Probable XI)
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

पिच रिपोर्ट (Bangladesh  vs Netherlands pitch report  Eden Gardens, Kolkata )
कोलकाता के ईडन गॉर्डन में आज बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. 
 ईडन गॉर्डन की पिच बल्लेबाजों को काफी पसंद आती है. यहां काफी रन बनते हैं. मैच के शुरूआत में गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन कुल मिलाकर इस मैदान की पिच को बल्लेबाजों के लिए माकुल माना जाता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद कर सकती है. 

Bangladesh  Vs Netherlands मौसम Update (Bangladesh  Vs Netherlands  weather Update)
कोलकाता में आजदिन का ताममान 22 डिग्री से लेकर 31 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. आजके दिन कोलकाता में बारिश की संभावना न के बराबर है. हालांकि खिलाड़ियों को उमस का सामना  करना पड़ सकता है. 
 

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे पूर्व PM मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article