ICC Ranking: दीप्ति शर्मा की बादशाहत बरकरार, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग, देखें बाकी भारतीयों का हाल

ICC Womens T20I Ranking: आईसीसी ने महिला टी20 रैंकिंग जारी कर दी है. ताजा रैंकिंग में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की सूची में टॉप पर बरकरार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Deepti Sharma: दीप्ति शर्मा की बादशाहत बरकरार

आईसीसी ने महिला टी20 रैंकिंग जारी कर दी है. ताजा रैंकिंग में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा गेंदबाजों की सूची में टॉप पर बरकरार हैं. वहीं रेणुका ठाकुर ने गेंदबाजी तो शेफाली वर्मा और ऋचा घोष ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. महिला टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में पिछले सप्ताह की तरह दीप्ति शर्मा इस बार भी टॉप पर बरकरार हैं. भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 8 स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप 10 में एंट्री मारी है. वह सातवें स्थान पर काबिज हैं.

दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड, तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की सादिया इकबाल, चौथे स्थान पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन, पांचवें स्थान पर इंग्लैंड की लॉरेन बेल, छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की एन मल्बा हैं. आठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वॉरहेम हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. इंग्लैंड की चार्ली डेन नौवें और वेस्टइंडीज की एफी फ्लेचर दसवें स्थान पर हैं. दोनों को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है.

महिला बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज और तीसरे स्थान पर भारत की स्मृति मंधाना हैं. चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की ताहिला मैकग्राथ हैं. दक्षिण अफ्रीका की लौरा वौल्वार्ड्ट पांचवें स्थान पर हैं.

श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बड़ा फायदा हुआ है. चार स्थान की छलांग लगाते हुए वह छठे स्थान पर पहुंच गई हैं. श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू सातवें, दक्षिण अफ्रीका की तंजिम ब्रिट्स आठवें, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स नौवें और भारत की जेमिमा रोड्रिग्स दसवें स्थान पर हैं. सातवें स्थान से लेकर दसवें स्थान तक की खिलाड़ियों को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पंद्रहवें स्थान पर हैं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा 7 स्थान की छलांग लगाते हुए इक्कीसवें स्थान पर पहुंची हैं.

यह भी पढ़ें: 'प्रधानमंत्री ने दो बार बोला' भारत के 'नो हैंडशेक' रुख से बौखलाए मोहसिन नकवी ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का बड़ा फैसला, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी को लेकर उठाया बड़ा कदम

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्रिसमस में आईं थीं 45 हजार गाड़ियां, न्यू ईयर में लाहौल स्पीति में पुलिस ने बनाया प्लान
Topics mentioned in this article