ICC Women's ODI Ranking: स्मृति मंधाना को लगा झटका, ये खिलाड़ी बनी नंबर 1

ICC Women's ODI Ranking: रैंकिंग अपडेट होने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को फायदा मिला, जो मध्यक्रम में अपने संयमित योगदान की बदौलत 10 स्थान ऊपर चढ़कर 11वें पायदान पर पहुंच गईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICC Women's ODI Ranking
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्मृति मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद आईसीसी महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गईं
  • नैट साइवर-ब्रंट ने सीरीज में सर्वाधिक रन बनाकर आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया
  • भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर संयमित प्रदर्शन के कारण रैंकिंग में दस स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गईं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ICC Women's ODI Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बावजूद, भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान गिरकर दूसरे स्थान पर आ गईं. वहीं, इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट एक बार फिर टॉप पायदान अपने नाम कर चुकी हैं. नैट साइवर-ब्रंट ने सीरीज के अंतिम मैच में 105 गेंदों पर 98 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिससे उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ. साइवर-ब्रंट ने भारत के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज में 53.33 की औसत के साथ 160 रन बनाए. वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, जबकि स्मृति मंधाना तीन मैचों में 38.33 की औसत के साथ 115 रन बना सकीं.

हालांकि, रैंकिंग अपडेट होने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को फायदा मिला, जो मध्यक्रम में अपने संयमित योगदान की बदौलत 10 स्थान ऊपर चढ़कर 11वें पायदान पर पहुंच गईं. उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स भी दो स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गईं.  इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन ने वनडे गेंदबाजों में शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जबकि ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं.

हालांकि, आयरलैंड की ओरला प्रेंडरगैस्ट सभी विभागों में सबसे बेहतरीन रहीं. 22 वर्षीय आयरिश खिलाड़ी ओरला प्रेंडरगैस्ट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बेलफास्ट में दूसरे वनडे में नाबाद 67 रनों की पारी खेली. इस पारी ने उन्हें वनडे बल्लेबाजी चार्ट में 12 स्थान ऊपर चढ़ाकर संयुक्त 22वें स्थान पर पहुंचा दिया. वह गेंदबाजों की फेहरिस्त में 10 स्थान ऊपर चढ़कर 33वें पायदान पर पहुंच गईं. प्रेंडरगैस्ट के ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें पहली बार वनडे ऑलराउंडर्स की सूची में 10वें स्थान पर पहुंचाया है.

Advertisement

आयरलैंड की अर्लीन केली भी गेंदबाजों की लिस्ट में चार स्थान ऊपर चढ़कर 30वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि टीम की टी20 कप्तान गैबी लुईस जिम्बाब्वे के खिलाफ दो अर्धशतकों के बाद टी20 बल्लेबाजों की सूची में चार स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंचीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Monsoon Session: Darjeeling को जाम से मिलेगी मुक्ति? BJP सांसद ने मांगा नया हाईवे और रोपवे
Topics mentioned in this article