दीप्ति शर्मा ने वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, स्मृति मंधाना टॉप पर, जानें बाकी खिलाड़ियों का हाल

ICC Women’s ODI Player Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की दीप्ति शर्मा बल्लेबाजों में 10 स्थानों की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Women’s ODI Player Rankings: वनडे रैंकिंग में दीप्ति शर्मा ने लगाई लंबी छलांग
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दीप्ति शर्मा ने महिला वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में दस स्थान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर जगह बनाई है.
  • स्मृति मंधाना ने नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है और अपनी 727 रेटिंग भी कायम रखी है.
  • इंग्लैंड की सोफिया डंकले पहले वनडे में 83 रन बनाकर 24 स्थानों की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर पहुंची हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

ICC Women's ODI Player Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की दीप्ति शर्मा बल्लेबाजों में 10 स्थानों की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मंगलवार को जारी नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. सीरीज के शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों को इस रैंकिंग में फायदा हुआ है.

दीप्ति ने शुरुआती वनडे में नाबाद 62 रन की पारी के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. उन्होंने इसके बाद दूसरे एकदिवसीय में भी नाबाद 30 रन का योगदान दिया. सोफिया डंकले ने पहले वनडे में 92 गेंदों पर 83 रन बनाकर इंग्लैंड को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे उन्हें 24 स्थानों का फायदा हुआ. वह बल्लेबाजों की सूची में 52वें पायदान पहुंच गईं.

मंधाना पहले दो मैचों में 28 और 42 के स्कोर के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई हैं और उन्होंने अपनी 727 की रेटिंग भी बरकरार रखी है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 17 और सात के स्कोर के बाद पांच स्थान फिसलकर 21वें स्थान पर आ गई हैं.

गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज सोफी एक्लेस्टोन अपनी स्थिति और मजबूत करने में सफल रही। मौजूदा श्रृंखला में चार विकेट चटकाने वाली इस अनुभवी खिलाड़ी की रेटिंग 747 से बढ़कर 776 हो गयी है. वह दूसरे वनडे में तीन विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच भी बनी थी.

गेंदबाजों की रैंकिंग में उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर (724) और मेगन शुट्ट (696) दूसरे और तीसरे पायदान पर है. दीप्ति चौथे स्थान पर बनी हुई हैं. इंग्लैंड की चार्ली डीन और भारत की स्नेह राणा जैसी स्पिनरों भी सीरीज में अच्छी गेंदबाजी कर तीन-तीन विकेट लिए हैं. 

डीन करियर की सर्वश्रेष्ठ 625 रेटिंग के साथ दो स्थान चढ़कर नौवें नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि राणा 12 स्थान ऊपर चढ़कर 21वें नंबर पर आ गई हैं. राणा ने भी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 515 रेटिंग हासिल की है. डीन हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भी सुधार कर संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं तो वहीं एक्लेस्टोन तीन स्थान के सुधार के साथ 18वें पायदान पर पहुंच गयी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "भारत के पास अगले टेस्ट मैच में..." मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने किया बड़ा दावा

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर में ऐसा करते ही जो रूट रच देंगे इतिहास, द्रविड़-कैलिस ही नहीं पोटिंग भी छूट जाएंगे पीछे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagdeep Dhankar Resignation: Bihar से होगा अगला उपराष्ट्रपति? धनखड़ के बाद किसके हाथ जाएगी कमान?
Topics mentioned in this article