3 years ago
नॉर्थ साउंड:

जैकब बेथेल (Jacob Bethell) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड (England) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को छह विकेट से हराकर आईसीसी अंडर 19 विश्व कप (ICC Under 19 World Cup) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बेथेल ने पहले शानदार गेंदबाजी करके दक्षिण अफ्रीका को 209 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद 88 रन बनाकर इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाया जहां उसका सामना श्रीलंका या अफगानिस्तान से होगा. 

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरूआत की. पारी का पहला चौका चौथे ओवर की पहली गेंद पर लगा. अगली गेंद पर जोशुआ बॉयडेन ने वेलेंटाइन किटिमे को आउट किया. बॉयडेन ने सलामी बल्लेबाज एथान जॉन कनिंगघम के रूप में टूर्नामेंट का अपना 12वां विकेट लिया. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 21 रन था. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और गेहार्डस मारी ने पारी को संभालकर 55 रन जोड़े.

अब शाकिब अल हसन ने BPL में लगाया 'श्रीवल्ली हुक स्टेप' से तड़का, देखें Video

ब्रेविस ने लगातार चौथे मैच में पचास से अधिक रन बनाये लेकिन शतक से तीन रन से चूक गए. उनके आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने एक रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिये. रेहान अहमद ने 48 रन देकर चार विकेट लिये. इंग्लैंड की पारी का आकर्षण बेथेल रहे जिन्होंने अंडर 19 विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 20 गेंद में 50 रन पूरे किये. वह 42 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए तब तक इंग्लैंड की जीत लगभग तय हो चुकी थी.

पांचवें नंबर पर उतरे विलियम लक्सटोन ने 41 गेंद में 47 रन बनाये. प्लेट वर्ग में जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को हराया और अब उसका सामना आयरलैंड से होगा. वहीं वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को मात दी. अब उसका सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा जबकि पापुआ न्यू गिनी प्लेट प्लेआफ में युगांडा से खेलेगी. 

किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!
. ​



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article