ICC टेस्ट रैंकिंग में जडेजा और रोहित शर्मा का जलवा, बेन स्टोक्स पिछड़े, देखें टॉप 10

ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा देखने को मिला है. जडेजा ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग (Test All-Rounder Rankings) में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ICC टेस्ट रैंकिंग में जडेजा और रोहित शर्मा का जलवा, देखें टॉप

ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जलवा देखने को मिला है. जडेजा ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग (Test All-Rounder Rankings) में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. जडेजा ने बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है. ऑलराउंडर रैंकिंग में  जडेजा के 386 रेटिंग प्वाइंट्स हैं. टेस्ट क्रिकेट में इस समय नंबर वन ऑलराउंडर वेस्टइंडीज के जसन होल्डर हैं. होल्डर के पास इस समय तक 423 प्वाइंट्स हैं. टॉप-10 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारत की ओर से अश्वि भी शामिल हैं. अश्विन (Ashwin) ऑलराउंडर रैंकिग में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. भारतीय स्पिनर के पास इस समय 353 प्वाइंट्स हैं. पांचवें नंबर पर शाकिब अल हसन मौजूद हैं. इसके बाद काइल जैमीसन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, टॉप 10 ऑलराउंडर रैंकिंग में शामिल हैं.

WTC Final से पहले न्यूजीलैंड को झटका, केन विलियमसन की चोट गंभीर, दूसरे टेस्ट से बाहर

वहीं, बात करें गेंदबाजी रैंकिंग (Test Bowling Rankings) की तो नंबर वन पर पैट कमिंस मौजूद हैं. कमिंस के पास इस समय 908 प्वाइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर अश्विन हैं, जो 850 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के टिम साउथी तीसरे नंबर पर हैं. साउथी ने अपने रैंकिंग में सुधार किया है और 3 अंकों की उछाल लेते हुए तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं. 

Advertisement

आईसीसी के बल्लेबाज रैंकिंग (ICC Batting Test Rankings) में पहले नंबर पर केन विलियमसन मौजूद हैं, विलियमसन के पास 895 रैंकिंग अंक है. बता दें कि विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे, जिसके कारण विलियमस की जगह पर आने वाले समय में स्टीव स्मिथ काबिज हो सकते हैं. स्मिथ के पास इस समय 891 प्वाइंट्स हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मार्नश लाबूशेन हैं.

Advertisement

दीपक चाहर नजर आए 'गजनी' लुक मे, देखकर साक्षी धोनी भी रह गईं दंग, बोलीं- खतरनाक..'

वहीं, चौथे नंबर पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट हैं. रूट के पास इस समय तक 836 प्वाइंट्स हैं. इसके अलावा भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पांचवें नंबर पर बरकरार हैं. कोहली इस समय 814 अंक के साथ पांचवें नंबर पर हैं. बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फायदा हुआ है. रोहित ने हेनरी निकोलस को पीछे छोड़ दिया है. अब रोहित बल्लेबाजी रैंकिंग में 747 अंक के साथ 7वें नंबर पर हैं. वहीं, हेनरी निकोलस के पास 744 प्वाइंट्स हैं और वह 8वें नंबर पर काबिज हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Atal Ganga Geet कार्यक्रम में Kumar Vishvas ने PM Modi को लेकर कही ये बात, Video Viral | NDTV India