जो रूट का धमाका, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की बादशाहत, स्टीव स्मिथ को झटका

Latest test Ranking: आईसीसी (ICC Test Batting Ranking) ने लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया है. एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी के दौरान शतक लगाने वाले जो रूट (Joe Root) ने बादशाहत हासिल कर लिया है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ICC टेस्ट रैंकिंग में जो रूट का जलवा

Latest test Ranking: आईसीसी (ICC Test Batting Ranking) ने लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग का ऐलान कर दिया है. एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी के दौरान शतक लगाने वाले जो रूट (Joe Root) ने बादशाहत हासिल कर लिया है. जो रूट टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गए हैं. रूट को पांच स्थानों का फायदा हुआ है. बता दें कि रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 118 और 46 रन की पारी खेली थी जिसके कारण इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लाबुशेन को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और अब वो टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. दरअसल, एशेज टेस्ट मैच के पहले टेस्ट मैच में लाबुशेन ने 0 और 13 रन की पारी खेली थी. वहीं, कीवी टीम के दिग्गज केन विलियिमसन टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 पर काबिज हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड चौथे और पाकिस्तान के बाबर आजम टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ को झटका लगा है. स्मिथ लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गए हैं. स्मिथ को 4 पायदान का नुकसान हुआ है. 

Advertisement

इसके अलावा पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले उस्मान ख्वाजा को 2 स्थानों का फायदा मिला है. ख्वाजा अब इस समय टेस्ट रैंकिंग में सातवें स्थान पर मौजूद हैं. ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 146 और 65 रन की पारी खेली थी.  आठवें नंबर पर डेरिल मिशेल हैं  तो वहीं 9वें नंबर पर श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत इस समय भी 10वें नंबर पर हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case Update: Jail में बंद Muskan Rastogi की Pregnancy Report Positive | Saurabh Rajput