IND vs CAN: कनाडा के खिलाफ जायसवाल की होगी प्लेइंग XI में वापसी? ऐसा बन रहा समीकरण

भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ बिना किसी बदलाव के उतरेगी इसकी उम्मीद अधिक है. टीम मैनेजमेंट सुपर-8 से पहले विराट कोहली को नंबर तीन पर भेजने के बजाए उनसे ओपनिंग कराए जाने पर विचार करेगा, इसके चांस अधिक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Canada: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 33वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना कनाडा से होना है.

फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में जब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 33वें मुकाबले में मैदान पर उतरेगी तो फैंस की नजरें इस बात पर होंगी कि क्या टीम की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल की वापसी होती है या फिर विराट कोहली एक बार फिर टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे. अमेरिका के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने ग्रुप-ए से सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऐसे में इस मुकाबले के परिणाम का टीम इंडिया पर कोई असर नहीं पड़ेगा. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ सुपर-8 चरण में जाए. हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है और इस बात की उम्मीद अधिक है कि बारिश के चलते मैच बाधित हो.

मैच पर बारिश का साया

फ्लोरिडा में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश के चलते ही शुक्रवार को अमेरिका और आयरलैंड का अहम मुकाबला रद्द किया गया. यह मैच पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने के लिहाज से काफी अहम था. इससे पहले इसी मैदान पर श्रीलंका और नेपाल का मैच बारिश के कारण रद्द किया गया था. फ्लोरिडा में शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई है. अमेरिका-आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारी बारिश के चलते आउटफील्ड में कई जगह पानी जम गया था, जिसके मैच का टॉस भी नहीं हो पाया था. वहीं भारत के मैच के दौरान भी बारिश की संभावना है. भारत का यह मैच या तो पूरी तरह से बाधित हो सकता है या आंशिक रूप से छोटा हो सकता है.

फ्लोरिडा में भारत का रिकॉर्ड

फ्लोरिडा में भारत ने आठ टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम पांच मैच जीतने में सफल रही है, जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं आया है. विराट का बल्ला फ्लोरिडा में भी खामोश रहा है. विराट ने यहां पर तीन मैचों में 63 रन बनाए हैं.

क्या जासवाल की होगी वापसी

भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ बिना किसी बदलाव के उतरेगी इसकी उम्मीद अधिक है. टीम मैनेजमेंट सुपर-8 से पहले विराट कोहली को नंबर तीन पर भेजने के बजाए उनसे ओपनिंग कराए जाने पर विचार करेगा, इसके चांस अधिक हैं.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

Advertisement

कनाडा संभावित प्लेइंग XI:एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन

यह भी पढ़ें: USA vs Ireland, T20 World Cup 2024: बारिश के चलते मैच हुआ रद्द, अमेरिका सुपर-8 में, पाकिस्तान, कनाडा आयरलैंड हुए बाहर

Advertisement

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: "एक बड़ा स्कोर जल्द ही..." संजय बांगर की भविष्यवाणी, जल्द ही फॉर्म में वापसी कर सकते हैं विराट कोहली

Featured Video Of The Day
Operation Aaghat: Delhi में Gangsters पर Yogi Style में एक्शन | Bharat Ki Baat Batata Hoon