ICC T20 WC 2022: यूएई और आयरलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए कटाया टिकट

यूएई और आयरलैंड ने ओमान के अल अमीरात में क्वालीफायर ए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का टिकट कटा लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
आयरलैंड की टीम
दुबई:

यूएई (UAE) और आयरलैंड (Ireland) ने मंगलवार को ओमान के अल अमीरात में क्वालीफायर ए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी पुरुष T20 क्रिकेट विश्व कप का टिकट कटा लिया. यूएई ने नेपाल के तीन मैच के जीत के अभियान पर रोक लगाते हुए 68 रन से जीत दर्ज की जबकि आयरलैंड ने ओमान को 56 रन से हराया. ओमान ने दूसरी बार T20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है. इससे पहले टीम 2014 में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेली थी. क्वालीफायर ए में हिस्सा ले रहा एकमात्र पूर्ण सदस्य देश आयरलैंड सातवीं बार T20 विश्व कप में खेलेगा. ये दोनों टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट की 13वीं और 14वीं टीम होगी. अंतिम दो टीम जुलाई में होने वाले क्वालीफायर बी से T20 विश्व कप में जगह बनाएंगी.

यूएई के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की शुरुआत खराब रही. तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दिकी ने तीन ओवर के अपने स्पैल में तीन विकेट चटकाकर नेपाल के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया. उन्होंने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख और लोकेश बाम को लगातार गेंद में आउट करके नेपाल का स्कोर तीन रन पर दो विकेट किया. सिद्दिकी ने अपने दूसरे ओवर में फॉर्म में चल रहे कुशाल भुर्तेल को पवेलियन भेजा. यूएई के कप्तान अहमद रजा ने 13वें ओवर में नेपाल को दोहरे झटके देकर उसका स्कोर छह विकेट पर 83 रन किया.

PAK गेंदबाज ने जोश में खो दिया आपा, साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, फिर करना पड़ा ऐसा- Video

मैन आफ द मैच रजा ने पारी में पांच विकेट चटकाए जिससे नेपाल की टीम 107 रन पर ढेर हो गई. दीपेंद्र सिंह ऐरी (38) की ओर से शीर्ष स्कोर रहे. इससे पहले यूएई ने वी अरविंद की 23 गेंद में 46 रन की तूफानी पारी से मजबूत स्कोर खड़ा किया. दूसरी तरफ आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गेरेथ डेलानी की 32 गेंद में 47 रन की पारी से सात विकेट पर 165 रन बनाए. पॉल स्टर्लिंग और एंड्रय बॉलबिर्नी की अनुभवी सलामी जोड़ी नाकाम रही.

Advertisement

डेलानी और हैरी टेक्टर ने चौथे विकेट के लिए 82 रन जोड़कर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में ओमान की टीम 18.3 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई. गुरुवार को यूएई और आयरलैंड के बीच होने वाले फाइनल की विजेता टीम विश्व कप के पहले दौर में ग्रुप एक में जगह बनाएगी. इस ग्रुप में श्रीलंका और नामीबिया हैं जबकि चौथी टीम का फैसला जून में क्वालीफायर बी से होगा. गुरुवार की उप विजेता टीम ग्रुप दो में वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड से जुड़ेगी. क्वालीफायर बी का विजेता ग्रुप दो में जगह बनाएगा. 

Advertisement

टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे ऋद्धिमान साहा को लगा डबल शॉक...

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: पप्पू यादव ने बुलाया बिहार बंद | BPSC Protest News | Delhi Election News
Topics mentioned in this article