- एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच में हुए विवादों पर आईसीसी ने अपना फैसला सुनाया है.
- आईसीसी ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को अनुच्छेद 2.21 के उल्लंघन के लिए दोषी ठहराया और सजा सुनाई.
- हारिस रऊफ को दो मैचों के लिए निलंबित किया गया और उन पर मैच फीस का तीस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मैच हुए थे और तीनों मैच विवाद के केंद्र में रहे थे. जिसके लोकर दोनों देश बोर्ड एक-दूसरे के खिलाड़ियों के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज करवाई थी. दो महीने से अधिक समय के बाद अब आईसीसी ने आधिकारिक तौर पर खिलाड़ियों की सजा और उन्हें किस नियम के तहत दोषी ठहराया गया है, इसकी जानकारी दी है.
हारिस रऊफ दो मैचों के लिए बैन
आईसीसी ने मगंलवार को बताया कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को 14 सितंबर और 28 सितंबर के मैचों के लिए सजा सुनाई गई है. आईसीसी ने 14 सितंबर के मैच के लिए हारिस रऊफ को दो डिमेरिट अंक दिए हैं, जबिक 28 सितंबर के मैच के लिए दो डिमेरिट अंक दिए. ऐसे में हारिस के 24 महीने की साइकिल के अंदर 4 डिमेरिट अंक हुए और उन पर दो मैचों का बैन लगाया गया है.
आईसीसी ने मंगलवार को प्रेल रिलीज जारी कर बताया कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबलों में हुए विवाद की सुनवाई एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के सदस्यों द्वारा सुनवाई की गई.
14 सितंबर और 28 सितंबर को भारत- पाकिस्तान के बीच हुए मैचों की सुनवाई आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने की और उसके बाद फैसला सुनाया. हारिस रऊफ को अनुच्छेद 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. उन पर ना सिर्फ मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और दो डिमेरिट अंक दिए.
4 डिमेरिट अंक होने के बाद आईसीसी ने रऊफ को 4 और 6 नवंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के वनडे मैचों के लिए निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: जायसवाल ने जड़ा शतक,अफ्रीका को आने से पहले दिखाया ट्रेलर, लेकिन बना हुआ है बड़ा सवाल
यह भी पढ़ें: Exclusive: 'एक समय था जब खाने को नहीं था...' वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने बताई संघर्ष की कहानी














