ICC एक्शन में, अंपायर के फैसले पर कमेंट करने के लिए शुभमन गिल को मिली सजा

Shubman Gill fined : शुभमन गिल को आईसीसी ने सजा दी है. दरअसल भारतीय ओपनर ने सोशल मीडिया पर ग्रीन के कैच की तस्वीर शेयर कर अंपायर के फैसले की आलोचना करीथी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ICC एक्शन में, अंपायर के फैसले पर कमेंट करने के लिए शुभमन गिल को मिली सजा
Shubman Gill को मिली सजा

Shubman Gill fined :  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की दूसरी पारी के दौरान कैमरून ग्रीन ने शुभमन गिल का कैच पकड़ा था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ था, वहीं, गिल ने सोशल मीडिया पर कैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की थी. ऐसे में अब आईसीसी ने युवा भारतीय ओपनर पर एक्शन लेते हुए सजा दी है. आईसीसी ने गिल पर 15 % मैच फीस का जुर्माना ठोका है. आईसीसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की है. दरअसल, आईसीसी (ICC) ने उन्हें आर्टिकल 2.7 तोड़ने का दोषी पाया है. जिसके तहत आईसीसी ने उन्हें सजा सुनाई है.

आर्टिकल 2.7 के नियम के अनुसार यदि इंटरनेशनल मैच में होनी वाली घटना के संबंध में कोई क्रिकेटर सार्वजनिक रूप से इसकी आलोचना करता है या सार्वजनिक रूप से घटना को लेकर कमेंट करते हैं,  तब आईसीसी इस तरह के एक्शन खिलाड़ी पर लेते हैं.  

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी लगा जुर्माना

वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर धीमी ओवर गति के लिए भारी जुर्माना ठोका है.भारत को 5 ओवर तय समय से देरी से फेंकने के लिए 100 % मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 4 ओवर तय समय से देरी से फेंकने के लिए 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.  बता दें कि इस तरह से गिल पर 115 % का जुर्माना लगा है. 15 % अंपायप के फैसले पर कमेंट करने के लिए और 100 % धीमी गति ओवर रेट के लिए.

Advertisement

बता दें कि खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final में मिली हार के बाद विराट कोहली के रिएक्शन ने फैन्स के बीच मचाई सनसनी
* ''मुझे लगा कि..'', WTC Final हारने पर कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूटा, बताया कहां हो गई गलती

Advertisement
Featured Video Of The Day
Covid 19 Latest Updates: नोएडा में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 पहुंची | Corona Breaking News
Topics mentioned in this article