'असंतोषजनक', बॉक्सिंग डे पिच को लेकर ICC का बड़ा फैसला, भारी जुर्माना भी लगाया

बॉक्सिंग डे एशेज टेस्ट के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की पिच को आईसीसी ने असंतोषजनक रेटिंग दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pitch rating for Boxing Day Test at MCG revealed
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईसीसी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की चौथे एशेज टेस्ट के लिए पिच को असंतोषजनक ग्रेड दिया है
  • एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी ने पिच को गेंदबाजों के लिए अत्यधिक मददगार बताया है
  • पिच पर पहले दिन बीस और दूसरे दिन सोलह विकेट गिरने के कारण पिच को डिमेरिट पॉइंट मिला है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Controversial MCG pitch given ‘unsatisfactory' grade by ICC: आईसीसी ने मेलबर्न पिच को लेकर अपना फैसला सुना दिया है. आईसीसी ने चौथे एशेज टेस्ट के वेन्यू मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच को 'असंतोषजनक' माना है. इसके अलावा ICC पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत वेन्यू को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है. एमिरेट्स ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी मिस्टर जेफ क्रो ने यह फैसला सुनाया और पिच के असेसमेंट के पीछे के फैसले को समझाया.  उन्होंने कहा, “MCG की पिच गेंदबाजों के लिए बहुत ज़्यादा मददगार थी. पहले दिन 20 विकेट गिरे, दूसरे दिन 16 विकेट गिरे और कोई भी बल्लेबाज़ हाफ-सेंचुरी तक नहीं पहुंच पाया, इसलिए गाइडलाइंस के अनुसार पिच 'असंतोषजनक' थी और वेन्यू को एक डिमेरिट पॉइंट मिलता है.”

दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग करने के लिए कहा, और जोश टंग ने  5/45 विकेट लिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया 152 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड ने इस छोटे टारगेट का फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन खुद 30 ओवर के अंदर 110 रन पर ऑल आउट हो गई.  इसके बाद  ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन अपनी तीसरी पारी शुरू की, जिसमें कुल 20 विकेट गिरे. यह सिलसिला दूसरी पारी में भी जारी रहा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 132 रन बना पाई, क्योंकि इंग्लैंड ने लगातार गेंदबाज़ी की, जिसमें ट्रैविस हेड के 46 रन की मदद मिली, जो इस टेस्ट मैच का सबसे बड़ा स्कोर था.  

Featured Video Of The Day
उन्नाव रेप केस : SC ने दिल्ली HC के फैसले पर रोक लगाई | Unnao Rape Case | BREAKING NEWS