ICC Rankings: ट्रेविस हेड की बादशाहत खत्म करेंगे तिलक वर्मा ! ऐसा करते ही रच देंगे इतिहास, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद ने भारत के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर ताजा आईसीसी रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tilak Varma: ट्रेविस हेड की बादशाहत खत्म करेंगे तिलक वर्मा !

ICC Rankings: इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद ने भारत के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर ताजा आईसीसी रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम की है. 36 वर्षीय लेग स्पिनर पहली बार 2023 के अंत में टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में शिखर पर पहुंचे थे. हालांकि, पिछले साल क्रिसमस से पहले वेस्टइंडीज के बॉलर अकील होसेन ने उन्हें पहले स्थान से हटा दिया था.

वहीं भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के अपने प्रदर्शन के दम पर वो एक बार फिर पहले स्थान पर आ गए हैं. राशिद ने इस सीरीज में अभी तक किफ़ायती गेंदबाजी की है. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 14 रन देते हुए एक विकेट झटका था, इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में 27 रन देते हुए एक विकेट लिया, जबकि तीसरे मुकाबले में उन्होंने 15 रन देते हुए 1 विकेट झटका. राशिद ने राजकोट में अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड को सीरीज के तीसरे मुकाबले में 26 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

मंगलवार को तीसरे टी20I में फाइव विकेट हॉल लेने वाले वरुण चक्रवर्ती ने 25 स्थानों की छलांग लगाई है. वरुण टी20 अंतरराष्ट्रीय में गेंदबाजों की रैंकिंग में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि जोफ्रा आर्चर तीन मैचों में पांच विकेट लेने के बाद 13 स्थान की छलांग लगाकर वरुण से एक स्थान पीछे, छठे स्थान पर हैं.

Advertisement

अर्शदीप सिंह, जिन्होंने इस सीरीज में अभी तक तीन विकेट झटके हैं, उन्होंने अपना नौवां स्थान बरकरार रखा है. वहीं भारतीय उपकप्तान अक्षर पटेल ने पांच स्थानों की छलांग लगाई है और वो 11वें स्थान पर हैं. जबकि रवि बिश्नोई ने को रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वो पांचवें स्थान से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तिलक वर्मा, जिन्होंने सीरीज में अब तक 18, 72 और 19 का स्कोर किया है, वो तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप स्पॉट पर अपनी जगह बनाए हुए हैं.  हालांकि, उनकी बढ़त कम हुई है. ट्रेविस हेड के पास अब केवल 23 रेटिंग अंकों की बढ़त हैं.

Advertisement

यदि तिलक वर्मा सीरीज के बाकी दो मैचों में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह हेड से आगे निकलने में सफल हो जाएंगे और रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे. वहीं अभिषेक शर्मा 59 पायदान के फायदे से 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन पांच स्थान की छलांग लगाकर 32वें स्थान पर पहुंच गए और बेन डकेट 28 पायदान के फायदे से टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में, पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर नोमान अली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने के बाद पांचवें स्थान पर आ गए हैं. वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन नोमान के 10 विकेट की तुलना में मैच में नौ विकेट लेने के बाद 16 स्थान ऊपर चढ़कर 25वें स्थान पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd T20I: "जिस तरह से हमने..." जीत से गदगद हुए जोस बटलर, सीरीज की पहली जीत के बाद दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ICC सीईओ ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान से आई स्टेडियम की ताजा तस्वीरें ने बढ़ाई चिंता

Featured Video Of The Day
Dehradun Hit and Run: 4 की मौत, 22 साल का आरोपी पकड़ा गया! | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article