ICC Ranking: विंडीज ने दिया पाकिस्तान को जोर का झटका, ताजा वनडे रैकिंग में फिसले पाकिस्तानी

West Indies vs Pakistan: अगर विंडीज टीम पाकिस्तान को तीसरे वनडे में भी पीट देती है, तो उसकी हालत और खराब हो जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
West Indies vs Pakistan: पाकिस्तान और विंडीज के बीच आखिरी वनडे मंगलवार को खेला जाएगा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हारने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में पांचवे स्थान पर आ गया है
  • श्रीलंका ने 103 रेटिंग और 4009 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है
  • भारत और न्यूजीलैंड ने क्रमशः पहले और दूसरे नंबर की अपनी स्थिति को बनाए रखा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

विंडीज के हाथों दूसरे वनडे में हार के बाद पाकिस्तान आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC Odi Ranking) में पांचवी पायदान पर फिसल गया है, जबकि अब चौथे नंबर पर श्रीलंका ने कब्जा  जमा लिया है. पाकिस्तान के अब 34 मैचों से 102 रेटिंग से 3465 प्वाइंट्स हैं, जबकि  श्रीलंका 103 रेटिंग से 4009 प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान से कुछ आगे हो गया है. 

...तो और खराब होंगे हालात

रैंकिंग में यह बदलाव पाकिस्तान के हालिया अस्थायी प्रदर्शन के बारे में बयां करने के लिए काफी है, तो वहीं भारत और न्यूजीलैंड ने क्रमश: पहले और दूसरे नंबर को बरकरार रखा है. पाकिस्तान और विंडीज के बीच तीसरे और आखिरी वनडे में  मुकाबला मंगलवार को होगा. और अगर  विंडीज यह मैच जीत जाता है, तो रैंकिंग में पाकिस्तान के लिए हालात और ज्यादा खराब हो जाएंगे.

वहीं, रैंकिंग में कुछ और भी अतिरिक्त बदलाव हुए हैं. श्रीलंका के हाथों सीरीज गंवाकर बांग्लादेश नंबर दस पर चला गया है, तो विंडीज की टीम 78 रेटिंग के साथ नौवें नंबर पर आ गई है. इसके अलावा बड़े देश दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दस में से नीचे की पांच टीमों में हैं. दक्षिण अफ्रीका छठे नंबर पर है, तो इंग्लैंड वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद आठवें नंबर पर फिसल गया है. साल 2023 में विश्व कप जीतने वाला ऑस्ट्रेलिया 109 रेटिंग से तीसरे नंबर पर  है. 

Featured Video Of The Day
Pakistan की Nuclear धमकी: Asim Munir की गीदड़भभकी पर India का जवाब | Shubhankar Mishra | Kachehri