ICC Ranking: हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास, ICC ऑल टाइम रैंकिंग में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा, सचिन की बराबरी पर आए इंग्लिश बल्लेबाज

Harry Brook: इस साल हैरी ब्रूक से ज्यादा रन तीन बल्लेबाजों के हैं, लेकिन औसत में अपने से ऊपर तीनों ही बल्लेबाजों को मात देते हुए, जो हासिल किया, उसमें से एक ही हैरी से बेहतर हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harry brook No-1 batsman: हैरी ब्रूक के बल्ले ने इस साल जमकर आग उगली है
नई दिल्ली:

Harry Brook creates history: पिछले करीब एक साल से बल्ले से आग उगल रहे इंग्लिश युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने वह कारनामा कर दिखाया है, जो उनसे बेहतर कई बडे़ बल्लेबाज हासिल नहीं कर सके. हैरी आईसीसी ऑल टाइम रैंकिंग (ICC All Time Ranking) में बवाल मचाते हुए नया कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस सूची में प्वाइंट्स के मामले में ग्रेग चैपल, महेला जयवर्द्धने, राहुल द्रविड़, स्टीव वॉ, एंडी फ्लॉवर को पीछे छोड़ते हुए इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बराबरी कर ली है. वहीं, इस प्रदर्शन ने फिलहाल हैरी ब्रूक (Harry Brook becomes No-1 batsman) को ताजा रैंकिंग में भी दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बना दिया है. 

सचिन की बराबरी पर हैरी

आईसीसी की ऑलटाइम रैंकिंग में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. इतिहास के दिग्गजों की सूची में सचिन 898 प्वाइंट्स के साथ 34वें नंबर पर हैं. सचिन ने यह रैंकिंग साल 25 फरवरी, साल 2002 में जिंबाब्वे के खिलाफ हासिल की थी. वहीं, अब हैरी ने रैंकिंग में इतने ही अंक न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए टेस्ट के दौरान हासिल की. 

सर डॉन को कोई चैलेंज नहीं

टेस्ट इतिहास में प्रदर्शन और निरंतरता के आधार पर सर डॉन सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में सभी के बॉस बने हुए हैं.आईसीसी ने सर डॉन के भारत के खिलाफ 1948 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 961 प्वाइंट्स दिए, तो ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (947, साल 2017) दूसरे, जबकि इंग्लैंड के सर लेन हटन (945,साल 1955, बनाम विंडीज) तीसरे नंबर पर हैं. 

Advertisement

इस साल रहा तूफानी प्रदर्शन !

साल 2024 में ब्रूक का प्रदर्शन बहुत ही बवाली रहा है. इस साल उन्होंने 11 मैचों में 61.05 के औसत और 4 शतकों से 1099 रन बनाए हैं. उनके चार में से तीन शतक पिछले पांच टेस्ट मैच में आए हैं. इसमें हैरी का मुल्तान में लगायाा गया तिहरा शतक, क्राइस्टचर्च में 171 और वेलिंगटन में 123 रन की पारी शामिल है. इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में  अभी तक नंबर एक पर चल रहे जो. रूट ने 16 मैचों में 56.33 के औसत से 1470 रन बनाए हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल (13 मैचों में 54.33 के औसत से 1304) और तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के डकेट (16 मैचों में 39.10 के औसत से 1134) हैं. इन तीनों से ही हैरी ब्रूक का औसत सबसे अव्वल है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahila Samman Yojana की राशि तय करने में महंगाई का भी ख्याल रखेगी Delhi Government | Atishi
Topics mentioned in this article