IND vs AUS: आईसीसी ने सिडनी टेस्ट की पिच को लेकर सुनाया चौंकाने वाला फैसला, फैन्स के बीच मचाई खलबली

ICC releases pitch ratings for Sydney Test : आईसीसी ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए पिच की रेंटिंग का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ICC onl Pitch Ratings of Border-Gavaskar series:

ICC Pitch Ratings for Border-Gavaskar series: आईसीसी (ICC) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खत्म हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के प्रत्येक मैच के लिए पिच रेटिंग की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत लिया था. इस सीरीज के दौरान पिच के बर्ताव को लेकर भी काफी सवाल खड़े हुए लेकिन अब आईसीसी (ICC) ने पिच (Pitch Ratings) को लेकर फैसला सुना दिया है. आईसीसी ने टेस्ट सीरीज के पांच मैचों में से सभी पांच मैचों की पिच को 'बहुत अच्छा' रेटिंग दी है, जो ICC के पिच रैंकिंग स्केल पर सबसे ज्यादा मानी जाती है. पर्थ स्टेडियम, एडिलेड ओवल, गाबा और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिचों को आईसीसी ने 'बहुत अच्छी' रेटिंग दी  है.  

 वहीं, सिडनी की पिच को लेकर भी काफी सवाल खड़े हुए थे जिसे आईसीसी ने  'संतोषजनक' करार दिया है. आईसीसी ने सिडनी टेस्ट मैच की पिच को 'संतोषजनक' रेटिंग दी है, जो ICC के पैमाने पर दूसरा सबसे बेस्ट रेंटिंग मानी जाती है. (Pitch Ratings for sydney test)

साल 2023 में, ICC ने अपनी पिच रेटिंग प्रणाली में सुधार करते हुए इसे छह श्रेणियों से घटाकर चार कर दिया, जिसके तहत बहुत अच्छा, संतोषजनक, असंतोषजनक और अनुपयुक्त की रेंटिंग तय की गई थी. 

Advertisement

सीए के क्रिकेट संचालन और शेड्यूलिंग प्रमुख पीटर रोच ने कहा, “हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए तैयार की गई पिचों की गुणवत्ता से प्रसन्न हैं और देश भर के क्यूरेटर और आयोजन स्थलों की कड़ी मेहनत के लिए आभारी हैं. हम ऐसी पिचों को प्रोत्साहित करते हैं जो उस वेन्यू की अनूठी विशेषताओं को सामने लाती हैं और यह लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की विशेषता रही है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि इसके कारण ही ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट इतना लोकप्रिय है.

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 10 साल बाद जीत मिली है. भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीत लिया था लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था , उसके बाद तीसरा टेस्ट मैच जो ब्रिसबेन में खेला गया था वह ड्रा पर खत्म हुआ था. इसके बाद मेलबर्न और सिडनी में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?