ICC ODI Ranking: बहुत ही अजीब वनडे रैंकिंग, शीर्ष दस बॉलरों में 9 स्पिनर, जानें कौन है इकलौता पेसर

ICC odi ranking: आईसीसीसी की हालियाा ताजा रैंकिंग बताती है कि हालिया समय में क्रिकेट कैसे बदल गई है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव दुनिया के नंबर- 3 गेंदबाज हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वनडे गेंदबाजों की नई रैंकिंग जारी की जिसमें शीर्ष दस में नौ स्पिनर शामिल हैं
  • न्यूजीलैंड के मैट हेनरी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में तेज गेंदबाज के रूप में अकेले सातवें स्थान पर हैं
  • वनडे क्रिकेट की संख्या में कमी और टेस्ट टी20 को बढ़ावा देने के कारण तेज गेंदबाजों की संख्या कम है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ICC ODI Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को वनडे गेंदबाजों की नई रैंकिंग जारी की. शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में 9 स्पिनर हैं.  शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में एकमात्र तेज गेंदबाज न्यूजीलैंड के मैट हेनरी हैं. मौजूदा समय में दुनिया में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड का नाम लिया जाता है, लेकिन, बुधवार को जारी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दस गेंदबाजों की सूची में तेज गेंदबाज के रूप में सिर्फ मैट हेनरी हैं. हेनरी 622 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं.

वनडे की शीर्ष दस गेंदबाजों की सूची में सिर्फ एक तेज गेंदबाज के होने का सबसे बड़ा कारण वनडे क्रिकेट की संख्या में लगातार कमी होना है. मौजूदा दौर में वनडे क्रिकेट की तुलना में टेस्ट और टी20 को बढ़ावा दिया जा रहा है. बुधवार को जारी शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची पर नजर डालें, तो दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज दो स्थान की छलांग लगाते हुए 687 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.

कुलदीप तीसरी पायदान पर फिसले

श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा और भारत के कुलदीप यादव को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. तीक्ष्णा दूसरे जबकि कुलदीप तीसरे स्थान पर चले गए हैं. नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज चौथे, अफगानिस्तान के राशिद खान पांचवें, न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर छठे, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी सातवें, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा आठवें, भारत के रवींद्र जडेजा नौवें और ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा दसवें स्थान पर हैं.

टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के संन्यास के बाद मैट हेनरी न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी का प्रमुख स्तंभ बनकर उभरे हैं. वह लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. हाल में जिम्बाब्वे में आयोजित त्रिकोणीय टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए फाइनल में हेनरी ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को चैंपियन बनाया था. 33 साल के हेनरी ने 32 टेस्ट में 136, 91 वनडे में 165 और 25 टी20 में 37 विकेट लिए हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi News: प्यार...शक...और फिर कत्ल... 'Drishyam' जैसी खौफनाक वारदात! पत्नी को ज़हर पिलाकर मारा