इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने आईसीसी T20 'प्लेयर ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है. इसमें आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में धमाल मचाने वाले 31 वर्षीय स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को भी शामिल किया गया है.
बता दें T20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ साल 2021 ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के लिए बेहद शानदार रहा. मार्श ने इस साल अपनी टीम के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 21 मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 20 पारियों में 36.88 की एवरेज से कुल 627 रन निकले. इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी अपने टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में नाबाद उम्दा अर्धशतकीय पारी के लिए मार्श को हमेशा क्रिकेट के इतिहास में याद रखा जाएगा. दरअसल फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत के लिए 20 ओवरों में 173 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मार्श के जुझारू अर्धशतकीय पारी के बदौलत इस लक्ष्य को सात गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया.
Year Ender 2021: ODI में इस साल इन क्रिकेटरों ने किया ड्रीम डेब्यू
फाइनल मुकाबले में मार्श ने 50 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और चार छक्के की मदद से 77 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी को इस बेहतरीन पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया.
बात करें क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अबतक 36 मैच खेलते हुए 35 पारियों में 31.6 की एवरेज से 885 रन बनाए हैं. यही नहीं उन्होंने टीम के लिए गेंदबाजी से भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. मार्श ने टीम के लिए 20 पारियों में 20.4 की एवरेज से 15 सफलता प्राप्त की है.
बता दें आईसीसी T20 'प्लेयर ऑफ द ईयर' अवार्ड के लिए मार्श के अलवा पाकिस्तान के अनुभवी विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), इंग्लिश विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Joss Buttler) और श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को भी नॉमिनेट किया गया है.
IND vs SA : आखिरी दिन भारत को चाहिए 6 विकेट, साउथ अफ्रीका बारिश के भरोसे
गौरतलब हो साल 2021 में मोहम्मद रिजवान T20 प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी रहे. उन्होंने इस साल अपनी टीम के लिए कुल 29 मुकाबले खेलते हुए 26 पारियों में 73.66 की एवरेज से 1326 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 12 अर्धशतकीय पारियां निकली.
रिजवान के अलावा इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर इस साल T20 प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने साल 2021 में कुल 14 मुकाबले खेलते हुए 14 पारियों में 65.44 की एवरेज से 589 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले.
वहीं वानिंदु हसरंगा इस साल T20 प्रारूप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज रहे. उन्होंने इस साल श्रीलंकाई टीम के लिए T20 प्रारूप में कुल 20 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 20 पारियों में 11.63 की एवरेज से 36 सफलता प्राप्त की. यहीं नहीं उन्होंने अपनी टीम के लिए अपने बल्ले से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.