Golden Bat Winner Player in WC History: विश्व कप 2023 के कार्यक्रम का ऐलान हो चूका है. टीम इंडिया 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी उसके बाद 11 अक्टूबर को टीम इंडिया अफगानिस्तान से भिड़ेगी उसके बाद 15 अक्टूबर को टीम इंडिया पाकिस्तान (IND vs PAK WC 2023) के खिलाफ महामुकाबला खेलेगी. इन सबके बीच बात करें वर्ल्ड कप में मिलने वाले सबसे खास इनाम, जी हां हम 'गोल्डन बैट (Golden Bat Winner of WC History List) बात कर रहे हैं. साल 1975 से लेकर अब तक भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों ने इसे हासिल किया है जिसमे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Two Time Golden Bat Winner) ने दो बार साल (1996 में सबसे ज्यादा 523 रन और साल 2003 में 673 रन बनाकर) गोल्डन बैट हासिल किया था.
उसके बाद नाम आता है राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का (साल 1999 में 461 रन बनाकर) गोल्डन बैट जीता था उसके बाद तीसरा नाम आता है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने (साल 2019 में सबसे ज्यादा 648 रन बनाकर) गोल्डन बैट जीता था. इस साल के वर्ल्ड कप की बात करें तो रोहित शर्मा के फॉर्म को देखते हुए उनसे ये उम्मीद लगाना मुश्किल होगा की वो वापस से ये कारनामा कर पाएंगे और अगर वो ऐस कर पाते हैं तो वो सचिन के 2 बार के गोल्डन बैट की बराबरी कर लेंगे.
फ़िलहाल रोहित शर्मा राहुल द्रविड़ के साथ (1 - 1) की बराबरी पर हैं. वही दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार बैटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जिस अंदाज़ में इस साल बल्लेबाज़ी कर रहे हैं ऐसे में विराट के लिए एक बेहद ही आसान मौका होगा अपने बल्ले से आतिशी पारियां खेल कर गोल्डन बैट के विजेता के लिस्ट में अपना नाम शामिल करें.
साल 1975 से लेकर 2019 तक के गोल्डन बैट के विजेताओं की लिस्ट
शीर्ष रनस्कोरर विश्व कप रन देश
ग्लेन टर्नर 1975 333 न्यूजीलैंड
गॉर्डन ग्रीनिज 1979 253 वेस्ट इंडीज
डेविड गॉवर 1983 384 इंगलैंड
ग्राहम गूच 1987 471 इंगलैंड
मार्टिन क्रो 1992 456 न्यूज़ीलैंड
सचिन तेंडुलकर 1996 523 भारत
राहुल द्रविड़ 1999 461 भारत
सचिन तेंडुलकर 2003 673 भारत
मैथ्यू हेडन 2007 659 ऑस्ट्रेलिया
तिलकरत्ने दिलशान 2011 500 श्रीलंका
मार्टिन गुप्टिल 2015 547 न्यूज़ीलैंड
रोहित शर्मा 2019 648 भारत
--- ये भी पढ़ें ---