पाकिस्तान से छिन सकती है Champions Trophy 2025 की मेजबानी! वजह जान पकड़ लेंगे माथा

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के जिन तीन स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले खेले जाने वाले हैं. वहां के निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हो पाए हैं. जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान से बाहर यूएई में हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सभी देशों में उत्सुकता का माहौल है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में तो खुशी का ठिकाना नहीं है. हो भी क्यों नहीं वहां के क्रिकेट प्रेमियों को करीब 30 साल के लंबे अंतराल के बाद घरेलू जमीं पर आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट को देखने का अवसर मिलने वाला है. मगर उनकी उम्मीदों पर पानी भी फिर सकता है. इसकी वजह वहां के आधे-अधूरे स्टेडयम हैं. 

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज 43 दिन शेष रह गए हैं, लेकिन जिन तीन स्टेडियम में सारे मैच खेले जाने वाले हैं. उनका निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हो पाया है. पिछले साल अगस्त में इन स्टेडियमों में निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो 31 दिसंबर तक पूरा हो जाना था, लेकिन वहां अबतक काम जारी हैं.

25 जनवरी है डेडलाइन

सारे स्टेडियम को तैयार करने के लिए पीसीबी को 25 जनवरी 2025 की डेडलाइन मिली है. अगर इस तारीख तक सभी स्टेडियम बनकर तैयार नहीं हो जाते हैं तो टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान से बाहर यूएई में हो सकता है. हालांकि, पीसीबी को उम्मीद है कि वह समय रहते सारे निर्माण कार्य पूरा कर लेगी.

पाकिस्तान के इन तीन शहरों में खेले जाने वाले हैं चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले 

भारत के मुकाबलों को छोड़कर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेष मुकाबले पाकिस्तान के कराची स्थित नेशनल स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने हैं. मगर इन जगहों पर अब भी निर्माण कार्य जारी है. 

खराब मौसम बन रही है समस्या 

पाकिस्तान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसकी वजह से निर्माण कार्य में देरी हो रही है. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेडियम के बाहर चारों ओर धुंध की चादर बिछी हुई है. यही वजह है कि ठंड और धुंध की वजह से कारीगर तेजी से काम नहीं कर पा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- 'हिम्मत की जरूरत...', धनश्री वर्मा ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर निकाली दिल की भड़ास
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return To Earth से पहले Astronaut ने 9 Months क्या-क्या किया? । Butch Wilmore | nasa
Topics mentioned in this article