Champions Trophy 2025: भारत, चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगा जिसमें 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा. इस मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. इसका फाइनल नौ मार्च को होगा. पिछली बार 2017 में खेले गए 50 ओवर के इस प्रमुख आयोजन में इस बार 15 मैच होंगे. इसमें से कम से कम 10 मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे. पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची तीन मेजबान स्थल होंगे और दूसरा सेमीफाइनल लाहौर के पुनर्निर्मित गद्दाफी स्टेडियम में होगा.
कब हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान 9 से 10 जनवरी के बीच हो सकता है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड के खिालफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान एक साथ कर सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से मिल सकता है आराम
वर्क लोड देखते हुए जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज से आराम मिल सकता है. सिडनी टेस्ट मैच के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनके चोट और वर्क लोड को देखते हुए बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है. वही, तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुमराह की वापसी हो सकती है.
मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी
लंबे समय से टीम इंडिया से अलग मोहम्मद शमी की वापसी वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में हो सकती है. शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से दूर हैं. शमी इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं. शमी को अपनी फिटनेस साबित करनी है. ऐसे में देखना होगा कि क्या शमी अपनी फिटनेस साबित कर पाते हैं या नहीं, यदि मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट से रहे तो उनका चयन टीम इंडिया में हो सकता है.
श्रेयस अय्यर की वापसी तय मानी जा रही है
इसके अलावा श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिय़ा के रिपोर्ट के अनुसार अय्यर का चयन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हो सकता है. उन्हें आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ साल 2024 में वनडे सीरीज में मौका मिला था. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद अय्यर घेरलू क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं और अपनी बल्लेबाजी से खूब रन भी बना रहे हैं. ऐसे में उनका चुनाव टीम इंडिया में हो सकता है.
12 जनवरी तक है डेडलाइन (Deadline for squad announcement)
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने टीम घोषित करने की डेडलाइन 12 जनवरी रखी है, यानी 12 जनवरी तक सभी 8 टीमों को अपने खिलाड़ियों की लिस्ट आईसीसी को सौंपनी होगी. वहीं, 13 फऱवरी तक टीमें अपने खिलाड़ियों में बदलाव कर सकती है. ऐसे में उम्मीद है कि 10 से 11 जनवरी के बीच टीम इंडिया का ऐलान हो जाएगा. (India's squad announcement timeline)
इंग्लैंड सीरीज के लिए संभावित वनडे टीम और संभावित चैंपियंस ट्रॉफी टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल (विकल्प ओपमर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज (India squad for Champions Trophy likely to be announced by 12 January)
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, अक्षऱ पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा