AFG vs ENG LIVE, Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने किया उलटफेर, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 8 रन से हराकर सेमीफाइनल की रेस से किया बाहर

Champions Trophy 2025, Afghanistan vs England LIVE Score: अफगानिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा उलटफेर किया है और उसने अहम मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Afghanistan vs England Live Match Updates: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया

AFG vs ENG LIVE Updates: अफगानिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा उलटफेर किया है और उसने अहम मुकाबले में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. जबकि अफगानिस्तान की उम्मीदें अभी जिंदा है. अफगानिस्तान से मिले 326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 317 रन ही बना पाई. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 120 रनों की पारी खेली, लेकिन वो भी काफी नहीं थी. अफगानिस्तान के लिए अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 5 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.(SCORECARD)

इससे पहले, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आठवें मुकाबले में इब्राहिम जादरान की शतकीय पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य दिया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम ज़दरान ने 146 गेंदों पर 12 चौके और छह छक्कों के दम पर 177 रनों की पारी खेली. उनके अलावा हशमतुल्लाह शाहिदी ने 40, अजमतुल्लाह उमरजई ने 41 और मोहम्मद नबी ने 40 रनों की पारी खेली,. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 2 विकेट झटके.बता दें, दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि जो टीम इस मैच में जीतेगी, उसके  सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रहेंगी, जबकि हारने वाली टीम नॉक-आउट स्टेज की रेस से बाहर होने वाली ग्रुप बी की पहली टीम होगी.

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (सी), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, मार्क वुड

Advertisement

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी

Advertisement

ICC Champions Trophy 2025 LIVE Updates: Afghanistan vs England LIVE Score, Straight From Gaddafi Stadium, Lahore



Featured Video Of The Day
Gautam Adani ने Mahakumbh में सेवा के अनुभव को किया साझा, बोले - तेरा तुझको अर्पण | NDTV India
Topics mentioned in this article