श्रीलंकाई पूर्व क्रिकेटर ने की मैच फिक्स करने की कोशिश, ICC ने 6 साल के लिए कर दिया बैन

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज (Sri Lanka Cricket) और कोच नुवान जोएसा (Nuwan Zoysa) को मैचों को फिक्स करने की कोशिश तथा संदिग्ध भारतीय सट्टेबाजों की भ्रष्ट पेशकश का खुलासा नहीं करने का दोषी पाया गया है जिसके लिये उन्हें सभी तरह की क्रिकेट से 6 वर्ष के लिये बैन कर दिया गया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
6 साल के लिए बैन हुए श्रीलंकाई पूर्व तेज गेंदबाज

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज (Sri Lanka Cricket) और कोच नुवान जोएसा (Nuwan Zoysa) को मैचों को फिक्स करने की कोशिश तथा संदिग्ध भारतीय सट्टेबाजों की भ्रष्ट पेशकश का खुलासा नहीं करने का दोषी पाया गया है जिसके लिये उन्हें सभी तरह की क्रिकेट से 6 वर्ष के लिये बैन कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अनुसार बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोएसा पर यह प्रतिबंध पूर्व की तिथि 31 अक्टूबर 2018 से लागू होगा जब उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया था. आईसीसी (ICC) की इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधक अलेक्स मार्शल ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में उन्हें आदर्श स्थापित करना चाहिए था.

IPL 2021: दिल्ली को मिली 1 रन से हार, इमोशनल हो गए पंत, फिर कोहली ने ऐसा कर जीत लिया दिल..देखें Video

इसके बजाय वह भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होकर भ्रष्ट बन गये और अन्य को भी इसमें संलिप्त करने का प्रयास करने लगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैचों को फिक्स करना खेल सिद्वांतों के साथ धोखा है. हमारे खेल में इसे सहन नहीं किया जाएगा. श्रीलंका की तरफ से 30 टेस्ट और 95 वनडे खेलने वाले 42 वर्षीय जोएसा पर 2017 में यूएई में आयोजित टी10 टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने के लिये 2018 में आरोप लगाये गये थे। जोएसा इससे पहले श्रीलंका ए टीम के गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं.

Advertisement

जोएसा श्रीलंका की तरफ से 30 टेस्ट और 95 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने कुल 172 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है. अपने शुरूआती टेस्ट करियर में नुवान ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी. निवान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में आया है.

Advertisement

IPL 2021: डिविलियर्स ने IPL में पूरे किए 5 हजार रन तो वॉर्नर ने किया रिएक्ट, बोले - 'My idol..'

Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाफ जोएसा ने हरारे टेस्ट में 5 विकेट लिए थे तो वहीं, साल 2094 में हुए कैंडी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस गेंदबाज ने 4 विकेट चटकाए थे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: दिल्ली में झमाझम बारिश, 15 साल का टूटा रिकॉर्ड | NDTV India
Topics mentioned in this article