Ibrahim Zadran, Afghanistan vs England 8th Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मुकाबला आज (26 फरवरी 2025) अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पारी का आगाज करते हुए इब्राहिम जादरान शतक जड़ने में कामयाब हुए हैं. इस उम्दा पारी के साथ ही उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल कर ली हैं, जो कुछ इस प्रकार है-
जादरान ने आईसीसी के वनडे इवेंट में लगाया दूसरा शतक
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से आईसीसी के वनडे इवेंट में शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज इब्राहिम जादरान हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लगाया गया उनका आज का शतक आईसीसी के वनडे इवेंट में दूसरा शतक है. आईसीसी के वनडे इवेंट में दोनों शतक जादरान ने लगाए हैं.
सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या के क्लब में शामिल हुए इब्राहिम जादरान
इब्राहिम जादरान ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह वनडे फॉर्मेट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के खास खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जादरान से पहले इन चारो जगहों पर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, यूनिस खान, मार्लोन सैमुअल्स और शाई होप ने शतक लगाने का कारनामा किया था.
जादरान ने बाबर आजम और शुभमन गिल वाला किया कारनामा
वनडे की 35 पारियों के बाद सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में जादरान ने बाबर आजम और शुभमन गिल जैसे दिग्गजों की लिस्ट में एंट्री ले ली है. बाबर आजम ने 35 वनडे पारियों के बाद सात शतक लगाए थे. वहीं इतने ही पारियों के बाद शुभमन गिल, उपुल थरंगा और इमाम उल हक ने क्रमशः छह-छह शतक लगाए थे.
अफगानिस्तान की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने जादरान
अफगानिस्तान की तरफ से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड तो पहले से ही जादरान के नाम दर्ज था. मगर आज इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन बनाते हुए उन्होंने अपने पुराने रिकॉर्ड में सुधार किया है.
177 रन - इब्राहिम जादरान- बनाम इंग्लैंड - लाहौर - 2025
162 रन - इब्राहिम जादरान - बनाम श्रीलंका - पल्लेकेले - 2022
151 रन - रहमानुल्लाह गुरबाज - बनाम पाकिस्तान - हंबनटोटा - 2023
नाबाद 149 रन - अजमत उमरजई - बनाम श्रीलंका - पल्लेकेले - 2024
145 रन - रहमानुल्लाह गुरबाज - बनाम बांग्लादेश - चैटोग्राम - 2023
आईसीसी वनडे इवेंट की एक पारी में 150+ रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
23 वर्ष 76 दिन - इब्राहिम जादरान - बनाम इंग्लैंड - लाहौर - 2025
24 वर्ष 163 दिन - कपिल देव - बनाम जिम्बाब्वे - टुनब्रिज वेल्स - 1983
25 वर्ष 95 दिन - इमरान नजीर - बनाम जिम्बाब्वे - किंग्स्टन - 2007
26 दिन 322 दिन - सौरव गांगुली - बनाम श्रीलंका - टॉनटन - 1999
28 वर्ष 12 दिन - ग्लेन टर्नर - बनाम ईस्ट अफ्रीका - बर्मिंघम - 1975
आईसीसी वनडे प्रतियोगिता में किसी एशियाई बल्लेबाज की तरफ से सर्वोच्च स्कोर
183 रन - सौरव गांगुली - बनाम श्रीलंका - टॉनटन - 1999
177 रन - इब्राहिम जादरान - बनाम इंग्लैंड - लाहौर - 2025
नाबाद 175 रन - कपिल देव - बनाम जिम्बाब्वे - टुनब्रिज वेल्स - 1983
175 रन - वीरेंद्र सहवाग - बनाम बांग्लादेश - मीरपुर - 2011
नाबाद 161 रन - तिलकरत्ने दिलशान - बनाम बांग्लादेश - मेलबर्न - 2015
177 रन बनाने में कामयाब रहे इब्राहिम जादरान
आज के मुकाबले में इब्राहिम जादरान की तरफ से खेली गई पारी की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. मैच के दौरान उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 146 गेंदों का सामना किया. इस बीच 121.23 की स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और छह बेहतरीन छक्के निकले. मैच के दौरान लिविंगस्टोन ने उन्हें आर्चर के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें- 'अगर कोई बता दे...', सुनील गावस्कर ने बाबर आजम को दिया गुरु मंत्र, मान गए 'बॉबी' तो लगा देंगे रनों का अंबार