"जयसवाल का भविष्य यशस्वी है ..", यशस्वी जायसवाल के शतक पर दिग्गजों का रिएक्शन हुआ वायरल

Ian Bishop on Yashasvi Jaiswal, जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास बना दिया है, भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 17वें बल्लेबाज बने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ian Bishop on Yashasvi Jaiswal

Ian Bishop on Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर कमाल कर दिया है. जायसवाल इस समय भी क्रीज पर जमे हुए हैं. जायसवाल भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 17वें बल्लेबाज बने हैं. बता दें कि जायसवाल की पारी ने फैन्स ही नहीं बल्कि पूर्व दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है. वेस्टइंडजी के पूर्व दिग्गज और कमेंटेटर इयान बिशप (Ian Bishop) ने ट्वीट कर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तारीफ की है. इयान बिशप  ने अपने ट्वीट में जायसवाल की पारी को शानदार बताया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा,  "मैं यशस्वी जयसवाल की कहानी और उनके उत्थान का जश्न मनाने में भारत भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के साथ शामिल हूं.. महान चरित्र और आत्मविश्वास के साथ जीवन की प्रतिकूलताओं पर विजय प्राप्त करें.. डेब्यू टेस्ट में शतक, शानदार..."

वहीं, आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट कर जायसवाल की तारीफ की है तो वहीं दूसरी ओर इरफान पठान ने भी भारतीय ओपनर की पारी को लेकर अपनी बात ट्वीट कर लिखी है. आकाश ने ट्वीट किया और लिखा, " बहुत खूब! यशस्वी जयसवाल, आपने स्टाइल में अपना करियर का शुरूआत की है. शानदार शतक के साथ अपना टेस्ट डेब्यू करने का क्या शानदार तरीका है.. जयसवाल का भविष्य यशस्वी है"

Advertisement
Advertisement

इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा, "उम्मीद है कि एक शानदार करियर की शुरुआत होगी.."  

Advertisement

जायसवाल भारत से बाहर डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले केवल सातवें भारतीय बल्लेबाज हैं इससे पहले पहले सुरेश रैना ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ 120 रन बनाए थे और वह भारत के बाहर डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज थे. 

Advertisement

टेस्ट मैच में भीरत की पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए तो वहीं गिल 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा अब क्रीज पर इस समय कोहली 36 रन बनाकर जायसवाल के साथ मौजूद हैं. जायसवाल इस समय 143 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के पास वेस्टइंडीज पर अबतक कुल 162 रनों की बढ़त हो गई है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...

Featured Video Of The Day
अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने का सबसे सही तरीका क्या है? डॉक्टर ने बताया