इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) ने करीब-करीब अपना आधा सफर तय कर लिया है. एक से बढ़कर एक प्रदर्शन हो रहे हैं और ऐसे में फैंस के बीच अभी से यह चर्चा शुरू हो गयी है कि इस साल ऑस्ट्रेलिय में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए किसे भारतीय टीम में जगह मिलेगी. फिफ्टी -फिफ्टी को मिलाकर पिछले दो विश्व कप में भारत को फिनिशर की कमी खली थी और इस बार फिर से सेलेक्टरों के सामने यह बड़ी चुनौती होगी कि वे किसे टीम इंडिया में जगह दें. हालांकि, पिछले कुछ समय में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने फिनिशर की भूमिका निभायी है, लेकिन अब उन्हें नए फिनिशर ने चैलेंज दे दिया है और हरभजन ने भी इस दिग्गज का समर्थन किया है. और यह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे दिनेश कार्तिक हैं.
यह भी पढ़ें: जब सचिन ने ठुकराए दो बड़ी तंबाकू और शराब कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट, मास्टर ब्लास्टर ने वजह भी बतायी थी
भज्जी ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि वह कार्तिक को बतौर फिनिशर ऋषभ पंत से आगे रखेंगे. उन्होंने कहा कि अगर हम फॉर्म पर विचार करें और जो भी कार्तिक आरसीबी के लिए कर रहे हैं, वह अविश्वसनीय सा लग रहा है. कार्तिक हमेशा से ही पहले दिन से अच्छे विकेटकीपर थे, लेकिन अब उन्होंने बल्ले से भी फिनिशर की भूमिका को आत्मसात कर लिया है. पिछले साल दिनेश केकेआर के लिए थोड़े रंगविहीन थे और ज्यादा रन नहीं बना सके थे, लेकिन इस बार तो उनके तेवर बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो चले हैं.
भज्जी बोले कि पिछले साल वह केकेआर के लिए मुश्किल पलों में आउट हो जा रहे थे, लेकिन अब वह उसी क्रम पर बैटिंग करते हुए आरसीबी को जिता रहे हैं. वह अपनी टीम के लिए मैच जीत रहे हैं. और इस प्रदर्शन के बाद मैं उन्हें ऋषभ सहित हर शख्स से आगे रखूंगा. वह ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप के लिए पहली पसंद होने चाहिएं.
यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग के परिवार का सदस्य निकला कोविड पॉजिटिव और दिल्ली हेड कोच....
भज्जी बोले कि उन हालात में गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलेगी, लेकिन इस समय कार्तिक 360 डिग्री कोण प र बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह किसी के रोके नहीं रुक रहे और उन्हें निश्चित तौर पर टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए. अगर कोई खिलाड़ी अच्छा खेल रहा है, तो उसे भारतीय टीम में फिर से लाना चाहिए. और डीके ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतना खराब प्रदर्शन भी नहीं किया है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe