'एक्सीडेंट के बाद मैं इस बात को लेकर बहुत ज्यादा डरा हुआ था', ऋषभ पंत ने पहली बार किया खुलासा

Rishabh Pant: पंत दिसंबर 2022 में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली से अपने परिवार के पास अपने शहर रुड़की जा रहे थे जब उनकी कार सड़क के बीच डिवाइडर से टकरा गई. उस समय जिसने भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक्सीडेंट के वीडियो को देखा, वह एक बार को जड़ रह गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

Ind vs Eng 2nd Test:  खुद को जल्द से जल्द फिट करने में जुटे और पिछले करीब एक साल से भी ज्यादा समय से सक्रिय क्रिकेट से दूर चल रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा है कि 13 महीने पहले हुए भयावह कार हादसे के बाद उन्हें अपना दाहिना पैर गंवाने का डर था. पंत दिसंबर 2022 में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दिल्ली से अपने परिवार के पास अपने शहर रुड़की जा रहे थे जब उनकी कार सड़क के बीच डिवाइडर से टकरा गई. उस समय जिसने भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक्सीडेंट के वीडियो को देखा, वह एक बार को जड़ रह गया. पंत उस समय मीरपुर टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाकर बांग्लादेश से लौटे ही थे.

IND vs ENG: टीम इंडिया को खलेगी इन खिलाड़ियों की कमी, वापसी के लिए लगाना होगा ये दांव

IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी तो बशीर करेंगे डेब्यू

उन्होंने स्टार स्पोटर्स की सीरिज ‘बिलीव : टू डैथ एंड बैक' में कहा, ‘अगर कोई नस क्षतिग्रस्त होती तो पैर गंवाने का डर था. मैं उस समय डर गया था. मैंने एसयूवी ली थी लेकिन वह बाद में सेडान लग रही थी.'

हादसे को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनके दाहिने घुटने की हड्डी खिसक गई थी और उन्हें काफी दर्द हो रहा था. पंत बोले, ‘ वहां आस-पास कोई था तो मैंने पूछा कि पैर को वापिस जगह पर लाने में मदद कर सकता है, उसने मेरे घुटने को सही जगह पर पहुंचाने में मदद की.' बता दें कि उस समय मौके पर मौजूद दो व्यक्तियों रजत कुमार और निशु कुमार ने पंत को उनकी एसयूवी से निकाला जो बाद में आग की लपटों में थी.

पंत ने कहा,‘जीवन में पहली बार ऐसा महसूस हुआ. हादसे के समय चोट के बारे में तो पता था लेकिन मैं खुशकिस्मत था क्योंकि यह और गंभीर हो सकती थी.' पंत का शुरुआती इलाज देहरादून में हुआ, जिसके बाद उन्हें हवाई जहाज से मुंबई ले जाया गया जहां बीसीसीआई ने विशेषज्ञ से उनका इलाज कराया. दाहिने घुटने के सभी तीनों लिगामेंट के ऑपरेशन के बाद पंत ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू किया. पंत मार्च में आईपीएल के जरिये वापसी कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: क्या नेपाल की युवा पीढ़ी अपने ही बीच लड़ रही है? | Nepal Political Crisis | Gen Z