विराट कोहली (Virat Kohli) को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों की सूची में स्थान दिया जाता है. न जाने कितने ही भारतीय और विदेशी क्रिकेटर्स उनसे प्रभावित होते हैं और बहुत से युवा खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं. क्योंकि विराट कोहली एक अलग ही माइंडसेट और डेडिकेशन के साथ खेलते हैं. मैदान पर उनका आक्रामक रवैया देख विरोधियों के पसीने छूट जाते हैं. कोहली की फिटनेस, उनकी क्लास, उनकी बल्लेबाज़ी के चलते वे सिर्फ अपने फैंस ही नहीं बल्कि क्रिकेटर्स के दिलों पर भी राज करते हैं. इसी बीच भारत के पूर्व गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज एक बार उनके पास आए और कहा कि मुझे विराट की तरह बनना है सर. उन्होंने आगे बताया कि सिराज विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं.
जब बने थे आरसीबी का हिस्सा
बता दें कि मोहम्मद सिराज विराट कोहली के डेडिकेशन, खेल के प्रति उनके समर्पण और स्टाइल के कायल हैं. पूर्व गेंदबाज़ी कोच ने क्रिकबज़ के साथ बातचीत करते हुए ये खुलासा किया कि आरसीबी के साथ पहला सीज़न समाप्त करने के बाद सिराज मेरे पास आए और कहने लगे कि मुझे विराट की तरह बनना है सर. उन्होंने आगे कहा कि ये देखकर मुझे लगा कि ये उनके उनके अंदर की भूख थी. सिराज भी जानते हैं कि विराट ने क्रिकेट में कितना कुछ हासिल किया है. तो मैंने सिराज से कहा कि अगर विराट की तरह बनना है तो आपको बहुत सी चीज़ों को त्याग करना पड़ेगा. सिराज ने कहा कि मैं सब कुछ करने के लिए तैयार हूं. बता दें कि सिराज ने साल 2017 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू तो वहीं साल 2020-21 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से टेस्ट डेब्यू किया था और विराट के हाथों ही उन्हें टेस्ट कैप दी गई थी.
--- ये भी पढ़ें ---
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi