क्यों ऋषभ पंत को थप्पड़ मारना चाहते हैं कपिल देव, पूर्व भारतीय कप्तान का आया ऐसा बयान

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में चोटिल हो गये थे तथा घुटने और एड़ी के कई आपरेशन करवाने के बाद आखिकार अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कपिल देव ने पंत के बारे में ऐसा क्यों कहा

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल दिसंबर में कार दुर्घटना में चोटिल हो गये थे तथा घुटने और एड़ी के कई आपरेशन करवाने के बाद आखिकार अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली गई है. पंत ने अपने इंस्टास्टोरी पर इसकी अपडेट भी दी थी. वहीं, पंत को लेकर पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने एक ऐसी बात कही है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, कपिल देव ने ABP अनकट के साथ बात करते हुए पंत को थप्पड़ मारने की बात कही है. 

कपिल देव (Kapil Dev)  ने दरअसल पंत को सलाह दी और थप्पड़ मारने की बात उन्होंने सकारात्मक तरीके से कही है. पंत को लेकर बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि, 'हम उससे प्यार करते हैं इसमें कोई शक नहीं है. जल्दी चाहता हूं कि वो फिट होकर फिर से क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखाते नजर आए. लेकिन मैं उनसे गुस्सा हूं, आजकल के नौजवान ऐसी गलतियां क्यों करते हैं. इसके लिए भी एक थप्पड़ होना चाहिए.'

कपिल देव ने कहा कि पंत भारतीय टीम के लिए काफी अहम है. इस सीरीज में यकीनन उनकी कमी खलने वाली है. पंत टेस्ट में भारत के तुरूप की इक्का की तरह हैं, लेकिन उनके न खेलने से भारत को इस सीरीज में एक बड़ा झटका लगा है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs AUS: पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी 2-1 से टेस्ट सीरीज
* क्रिकेट के 'सिकंदर' का कोई तोड़ नहीं, अब ILT20 में 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर लूटी महफिल, Video

पंत के न होने से भारत को होगा नुकसान- इयान चैपल 
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि ऋषभ पंत की मौजूदगी से पैट कमिन्स और उनके साथियों की रातों की नींद उड़ जाती लेकिन इसके बावजूद गुरुवार से शुरू होने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा, चैपल ने संवाददाताओं से कहा‘भारत को वास्तव में ऋषभ पंत की कमी खलेगी, आस्ट्रेलियाई टीम खुश होगी. वह जवाबी हमला करने वाला खिलाड़ी है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो आपके खिलाड़ियों को सतर्क रखता है, तेजी से स्कोर बनाता है और एक सत्र में मैच का पासा पलट देता है.'' (भाषा के साथ इनपुट)

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: गृह मंत्रालय ने पाकिस्तानियों को दिए गए सारे वीजा किए रद्द | Pahalgam Terror Attack