"मैंने कहा था अभी कप्तानी मत करो...विराट के लेवल...." पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बाबर आज़म को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Babar Azam: एशिया कप 2022 में बाबर आज़म फ्लॉप नज़र आए और 6 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 68 रन ही निकले. ऐसे में उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने बाबर की कप्तानी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Babar Azam
नई दिल्ली:

Asia Cup 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों 23 रन से हार झेलनी पड़ी. साथ ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म  (Babar Azam) पूरे टूर्नामेंट के दौरान फ्लॉप नज़र आए और 6 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 68 रन ही निकले. ऐसे में उनकी कप्तानी और बल्लेबाज़ी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने एक यू ट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान बाबर की कप्तानी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है.

पहले विराट के लेवल तक तो पहुंचो
बहरहाल शोएब अख्तर, इंजमाम-उल-हक, सलमान बट, मोइन खान, आकिब जावेद जैसे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आज़म की कप्तानी के प्रति अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर चुके हैं, इसी कड़ी में अब पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल (Kamran Akmal) भी शामिल हो गए हैं, जिन्हें बाबर की कप्तानी को लेकर आपत्ति थी. आपको बता दें कि कामरान अकमल के मुताबिक जब जनवरी 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज़ में बाबर आज़म ने पाकिस्तान के कप्तान के रूप में सरफराज अहमद की जगह ली थी, वो पहली बार था जब वे टीम का कप्तानी कर रहे थे. लेकिन अकमल ने खुलासा किया कि उन्होंने वास्तव में बाबर से कहा था कि इस पर एक बार विचार करें कि उन्हें अभी कप्तानी करनी चाहिए या नहीं? क्योंकि अकमल का कहना था कि बाबर कप्तान की भूमिका निभाने के लिए बहुत छोटे हैं, अभी उन्हें अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान देना चाहिए.

ये बाबर का अपना फैसला था
अकमल आगे बताते हैं कि"फैसलाबाद में एक T20I के दौरान जब बाबर टॉस के लिए बाहर जा रहे थे, मुझे पता चला कि उन्हें कप्तान बनाया जा रहा है. तभी मैंने उनसे कहा ...कि 'मुझे नहीं लगता कि अब आपके लिए कप्तान बनने का सही समय है. अगले 2-3 सालों में आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें क्योंकि बल्लेबाजी क्रम भी आप पर निर्भर है. पहले विराट कोहली के लेवल तक पहुंचें, स्टीव स्मिथ के लेवल तक पहुंचें, क्योंकि उस लेवल पर पहुंचने तक आप 35-40 शतक बना चुके होंगे इसके बाद कप्तानी का लुत्फ उठाएं. क्योंकि जब सरफराज चले जाएंगे, तो कप्तान के तौर पर लिस्ट में पहला नाम आपका ही होगा. लेकिन अब सही समय नहीं है." अकमल ने कहा कि मैंने उसे दिन में फिर यही बात बोली. लेकिन यह उसका अपना फैसला था.

Advertisement

"मैंने कहा था अभी कप्तानी मत करो...पहले विराट के लेवल तक तो...." पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बाबर आज़म को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Advertisement

T20 World Cup 2022: सानिया मिर्जा के पति को नहीं मिली विश्व कप टीम में जगह, तो सोशल मीडिया बुरी तरह से पीसीबी पर बरसा

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल ! शाहिद अफरीदी ने लगाए PCB पर बड़े आरोप, शाहीन शाह अफरीदी अपने खर्चे पर करा रहे इलाज, देखिए VIDEO

Advertisement

Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Brahma Chellaney ने कहा- 'आरोपों से बिगड़ते हैं रिश्ते'
Topics mentioned in this article