भारतीय क्रिकेट में एक समय था जब धैर्य का दूसरा नाम राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) था. टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले द्रविड़ को टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाजी का परफेक्शनिस्ट माना जाता है. भारतीय बल्लेबाजी के स्वर्णिम युगों में से एक में वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के आक्रमण को संतुलित रखने का काम द्रविड़ ने किया. उनके संयम और खेल की समझ के बारे में विपक्षी गेंदबाजों के भी यहीं विचार रहे. मध्य ओवरों में टीम (Indian Cricket Team) को ठहराव लाने की उनकी क्षमता ने भारत को अनेक मैचों में मजबूती दिलाई.
उन्होंने अपनी ऊर्जा का उपयोग इतना तीव्र लेकिन फिर भी इतना शांत रहने के लिए कैसे किया? इस पर द्रविड़ कहते है कि काफी हद तक इसका कारण उनका अपना स्वभाव है और खेल के शुरुआती दिनों में ही उन्होंने समय पर स्विच ऑफ होने की जरूरत को समझ लिया था.
भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) के पॉडकास्ट ‘इन द जोन' में राहुल द्रविड़ ने बताया, “अगर मैं अपने करियर को देखता हूं, तो वह (ऊर्जा को संचार करना) एक गेम-चेंजर था. मैं वास्तव में अपनी मानसिक ऊर्जा को चैनल करने में सक्षम था. जब मैं अपने खेल के बारे में सोच नहीं रहा था तब भी मैं बहुत सारी ऊर्जा खर्च करता था, इसके बारे में चिंता करना और उस पर चिंतन करना. समय के साथ मैंने सीखा कि यह मेरी बल्लेबाजी में मदद नहीं कर रहा था. मुझे तरोताजा होने और क्रिकेट के बाहर एक जीवन खोजने की जरूरत थी.”
सचिन तेंदुलकर के अलावा वनडे और टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय राहुल द्रविड़ ने कहा, “जैसे-जैसे मेरा करियर आगे बढ़ा, मुझे एहसास हुआ, मैं कभी भी ऐसा नहीं बनने वाला था जो सहवाग की तरह जल्दी स्कोरिंग करेगा या शायद सचिन की तरह एक हद तक. मुझे हमेशा धैर्य की आवश्यकता थी. मुझे मेरे और गेंदबाज के बीच की प्रतियोगिता पसंद थी, मैंने इसे आमने-सामने की प्रतियोगिता बनाने की कोशिश की. मैंने पाया कि इससे मुझे थोड़ा और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली."
* India at Commonwealth Games 2022: भारतीय टीमों और एथलीटों के कार्यक्रम की पूरी जानकारी
* Commonwealth Games 2022: कब, कहां और कैसे देखें, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के बारे में जानिए सब कुछ
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe