'पहले धोनी के लिए खेला फिर देश के लिए', सुरेश रैना के बयान ने मचाई खलबली

सुरेश रैना ने एम एस धोनी (MS Dhoni- Suresh Raina) को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, स्पोर्ट्स तक द्वारा पूछे गए सवाल पर रैना ने रिएक्ट कर कुछ ऐसी बातें कही है जो अब सुर्खियां बटोर रही है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पहले धोनी के लिए खेला फिर देश के लिए- सुरैश रैना

सुरेश रैना ने एम एस धोनी (MS Dhoni- Suresh Raina) को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, स्पोर्ट्स तक द्वारा पूछे गए सवाल पर रैना ने रिएक्ट कर कुछ ऐसी बातें कही है जो अब सुर्खियां बटोर रही है. हुआ ये कि उनसे जब धोनी और उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया तो रैना ने कहा कि 'मैंने धोनी के बाद तुरंत रिटायरमेंट इसलिए ली, क्योंकि हम दोनों ने काफी क्रिकेट साथ में खेली, वो रांची से थे, मैं गाजियाबाद से था, मुझे लगता है कि मैंने धोनी के लिए पहले क्रिकेट खेली फिर देश के लिए..' सुरेश रैना का धोनी को लेकर दिया गया यह बयान फैन्स के बीच खूब वायरल हो रहा है. 

दरअसल, धोनी ने 15 अगस्त 2020 के दिन शाम 7 बजकर 29 मिनट पर रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी तो वहीं रैना ने माही के रिटायरमेंट के बाद संन्यास का ऐलान किया था. अब रैना ने खुद के धोनी के साथ संन्यास लेने वाले कनेक्शन पर अपनी राय दी. सुरेश रैना ने अपनी बात सीधे तौर पर रखते हुए कहा कि, 'हमने एक साथ कई मैच खेले, मैं भाग्यशाली रहा कि उनके साथ मुझे टीम इंडया और आईपीएल में सीएसके की ओर से खेलने का मौका मिला, हमने मिलकर विश्व कप भी जीता,  हमें बहुत प्‍यार मिला. मैं गाजियाबाद से हूं, धोनी रांची से. मैं एमएस धोनी के लिए खेला, फ‍िर मैं देश के लिए खेला. यह कनेक्‍शन है'.

बता दें कि भारत ने जब 2011 में विश्व कप का खिताब जीता था तो रैना का परफॉर्मेंस काफी अहम रहा था. सुरेश रैना ने वनडे में 5615 रन बनाए हैं तो वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 1605 रन दर्ज रहे हैं. 

Advertisement

सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल माना जाता रहा है. भले ही अब आईपीएल में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं लेकिन एक समय आईपीएल में रैना का तहलका मचता था. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Ayushman Yojana Scam: Madhya Pradesh के सरकारी अस्पतालों में फैला है दलालों का जाल! | NDTV India
Topics mentioned in this article