"उम्मीद है कि इस बार न केवल उन्हें चुना जाएगा, बल्कि लंबा मौका दिया जाएगा', वसीम जाफर ने कहा

Ind vs Sl T20I: बीसीसीआई की तरफ से कभी भी श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय पूर्व ओपनर वसीम जाफर
नई दिल्ली:

श्रीलंका के खिलाफ जनवरी तीन से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज और उसके बाद वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान कभी भी हो सकता है. चर्चा जोरों पर है कि अलग-अलग कारणों के चलते नियमित कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में कई खिलाड़ियों को लिए रास्ता खुल रहा है. उम्मीद है कि कुछ नए चेहरे और दावेदार या उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जो अगले साल भारत में खेले जाने वाले फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप की प्लानिंग में फिट होते दिख रहे हैं. अलग-अलग दिग्गज कई नामों की वकालत कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने संजू सैमन के लिए ट्वीट किया है. जाफर ने ट्वीट करते हुए कहा, "उम्मीद है कि संजू सैमसन श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों देशों के खिलाफ खेले जाने वाली दोनों टी20 टीम का हिस्सा होंगे. साथ ही, उन्हें लंबे समय तक मौका दिया जाने की उम्मीद है." कहा जा सकता है कि हालिया समय में अगर सार्वजनिक रूप से किसी एक खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा आलाज बुलंद हुई है, तो वह कोई और नहीं, बल्कि संजू सैमसन हैं. वैसे केरल के इस बल्लेबाज का चयन तो टीम में पक्का है, लेकिन उन्हें आगे मैच कितने मिलेंगे या कितने लंबे समय तक वह प्लानिंग का हिस्सा रहेंग, यह भविष्य ही बताएगा. बहरहाल, जाफर के इस ट्वीट पर फैंस ने खासी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है. इन भाई साहब ने तो टीम ही सेलक्ट कर दी.

SPECIAL STORIES:

सरफराज अहमद का यह पहलू आपको हैरान कर देगा, केवल सहवाग और ऋषभ पंत ही उनसे बेहतर

अब बाबर बने ऐसा करने वाले पाकिस्तान के नंबर-1 बल्लेबाज, 16 साल पुराना युसफ का रिकॉर्ड तोड़ा

अब इनके बार में क्या ही कहा जाए

Advertisement

यह फैन आंकड़े खोद कर लाया है. कह रहा कि और भी खिलाड़ी हैं

Advertisement

वकालत और खिलाड़ियों के लिए भी हो रही है

Advertisement

ये भी पढ़े- 

VIDEO: Boxing Day Test के दौरान कुछ इस अंदाज़ में याद किये गए Shane Warne

'बारिश के दिनों में...' 360 डिग्री बल्लेबाजी स्टाइल पर पहली बार खुलकर बोले Suryakumar Yadav.

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill Passed By Rajya Sabha: रात के 2.30 बजे ऐसे पास हुआ वक्फ बिल