"मैं हरभजन सिंह और..." कामरान अकमल ने सिख समुदाय पर किए अपने विवादित कमेंट को लेकर मांगी माफी

Kamran Akmal apologized for his controversial comments: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ की गई अपनी अनुचित टिप्पणी के लिए माफी मांगी है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
K

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के खिलाफ की गई अपनी अनुचित टिप्पणी के लिए माफी मांगी है. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में खेले गए मैच का विश्लेषण करते हुए कामरान ने अर्शदीप के सिख धर्म का मजाक बनाया जिसका वीडियो वायरल हो गया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया की थी.

कामरान ने हरभजन को टैग करते हुए एक्स पर लिखा,"मुझे हाल में की गई अपनी टिप्पणियों पर गहरा खेद है और मैं हरभजन सिंह और सिख समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं. मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक थे. मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. मैं सच में माफी चाहता हूं."

इससे पहले, हरभजन ने अकमल के विवादित बयान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की. हरभजन ने कहा,"कामरान अकमल तेरे को लाख लानत..अपना गंदा मुंह खोलने से पहले तुम्हें सिखों के इतिहास के बारे में जानना चाहिए. हम सिखों ने तब आपकी मां और बहनों को बचाया, जब आक्रमणकारियों ने उनका अपहरण कर लिया था. निश्चित रूप से वह समय 12 बजे का ही रहा होगा. आपको शर्म आनी चाहिए."

बता दें, कामरान ने पाकिस्तान की पारी के दौरान यह टिप्पणी की. पाकिस्तान को तब 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर में 17 रन की जरूरत थी. अर्शदीप ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई और भारत ने यह मैच 6 रन से जीता. अकमल ने ओवर से पहले अर्शदीप को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी. पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा था,"कुछ भी हो सकता है. देखिए अंतिम ओवर अर्शदीप सिंह को ही करना है. वह अच्छी लय में नहीं दिख रहा है और 12 बज गए हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रचकर सुपर-8 में बनाई जगह, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

यह भी पढ़ें: 4 ओवर में मैच पलटने वाले जसप्रीत बुमराह का आलोचकों को करारा जवाब

Featured Video Of The Day
MUDA Scam: Karnataka CM Siddaramaiah और वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman के खिलाफ FIR की ये है वजह
Topics mentioned in this article