"मैं इसके लिए तैयार हूं और...", कपिल देव की मदद के प्रस्ताव पर कांबली ने दिया यह जबाव

Vinod Kambli: पिछले दिनों कपिल देव ने विनोद कांबली की मदद करने की बात कही थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपिल देव के साथ पुरानी तस्वीर में विनोद कांबली
नई दिल्ली:

पिछले दिनों पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) अपने दिवंगत गुरु रमाकांत अचरेकर की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में दिखाई पड़े, तो उनकी "अवस्था" ने करोड़ों फैंस को हैरान कर दिया. इसके बाद अलग-अलग स्टोरियां, किस्से, चर्चाएं जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन विनोद की मदद की जिन गिने-चुने लोगों ने बात की, उसमें पूर्व कपिल देव (Kapl Dev offer to Kambli) उनमें से एक थे. लेकिन पूर्व कप्तान ने मदद के लिए पूर्व लेफ्टी बल्लेबाज के रिहैब (पुनर्वास कार्यक्रम) में जाने की भी बात कही थी.वैसे कांबली पहले से ही करीब 14 बार रिहैब में जा चुके हैं. वैसे अब कांबली ने कपिल के प्रस्ताव पर अपनी बात रखी है. 

"मुझे किसी का भी डर नहीं.."

हाल ही में एक यू-ट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में अपनी वित्तीय हालत पर कहा, मैं खराब दौर से गुजर रहा हूं, लेकिन जिस तरीके से मेरी पत्नी ने हर बात का प्रबंधन किया है, मैं उसे सलाम करता हूं. मुझे रिहैब में जाने से कोई परेशानी नहीं है क्योंकि जब तक मेरा परिवार मेरे साथ है, मुझे किसी भी बात और किसी का भी डर नहीं है. मैं रिहैब जाऊंगा और वापसी भी करूंगा."


आय को लेकर किया था खुलासा

यह साल 2022 था, जब कांबली ने खुलासा करते हुए कहा था कि उनकी आमदनी का एकमात्र जरिया बीसीसीआई से हर महीने मिलने वाली तीस हजार रुपये की पेंशन है.हालांकि, पूर्व बल्लेबाज यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगर जरुरत पड़ती है, तो बीसीसीआई आगे आकर उनकी मदद जरूर करेगा. कांबली ने यह भी खुलासा किया कि पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा और अभेय कुरुविला ने भी उनसे संपर्क किया है. 

विनोद ने कहा, 'अजय जडेजा मेरे अच्छे दोस्त हैं. वह मुझसे मिलने आए और कहा, "जल्द ठीक हो जाओ." मुझे पहले ही बहुत लोगों ने संपर्क साधा है. हर शख्स मुझे देखने आया. मुझे यकीन है कि बीसीसीआई मदद करेगा. अभय कुरुविला बीसीसीआई से जुड़ा है और वह मेरे संपर्क में है. वह मेरी पत्नी के साथ संपर्क में है.

Featured Video Of The Day
Fake Beauty Products बेचने वाली Influencer Sandeepa Virk Money Laundering केस में गिरफ्तार|ED| Hyboo